बैतूल

महाराष्ट्र से आ रहे रेत के डम्फर शाहपुर क्षेत्र में फैला रहे कोरोना

बैतूल

शाहपुर (आशीष राठौर) : महाराष्ट्र में कोरोना के कारण बैतूल जिले की स्थिति विस्फोटक बनी हुई है बावजूद इसके महाराष्ट्र के अन्य जिलों से रेत के डंपर बैतूल जिले में प्रवेश कर सरपट दौड़ रहे हैं । महाराष्ट्र से बैतूल जिले में आना-जाना कर रहे ये डम्फर सिस्टम पर ही सवाल उठा रहे हैं। जिले के अनेको थानों को पार करते हुए शाहपुर, चोपना क्षेत्र में लगातार आना-जाना हो रहा है। वायरस से बुरी तरह प्रभावित पड़ोसी राज्य के जिले भी प्रभावित हो रहे है ओर कोरोना वायरस फेल रहा है। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. खासकर महाराष्ट्र से सटे जिलों में हालत बिगड़ रहे हैं. बैतूल जिले में भी कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है। बीते दिनों में यहां प्रतिदिन 200 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं। चिंता की बात यह भी है कि प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र से आने जाने वाली बसों पर रोक लगा दी है परंतु महाराष्ट्र से प्रतिदिन सैकड़ों की तादात में डम्फर रेत भरने शाहपुर ओर आस पास की खदान में आ रहे है। शासन ने जिले में उमा रेसीडेंसी का रेत का ठेका दिया गया है जिस पर उमा रेसीडेंसी द्वारा शाहपुर सातलदेही, गुरगुन्दा, चोपना, टेमरु, मलवार, गांधीग्राम, आमडोह में खुले आम रात में डम्फर देखे जा सकते है। जिससे बैतूल जिले में कोरोना का खतरा बढ़ रहा है। प्रशासन की नरमी और ठेकेदार के कर्मचारी जो खदान पर इन महाराष्ट्र से आ रहे डम्फर में रेत भरते है उनकी लापरवाही से महाराष्ट्र से सटे बैतूल जिले में कोरोना के मामलें बढ़ते जा रहे हैं।