राजगढ़

अतिक्रमणकारी से समझौता, आधीरात तक थाने में रही गहमागहमी, ब्यावरा के नपाकर्मी आज काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

राजगढ़

 


ब्यावरा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा में एक अतिक्रमणकारी ने दुकान के सामने का आम रास्ता रोक लिया, नपाकर्मी अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो सीएमओ के निवास पर पहुंचकर अतिक्रमणकारी ने दबंगई दिखाते हुए जमकर गालीगलौज की, मामला थाने तक पहुंचा जहां आधीरात तक गहमागहमी चलती रही , अंत मे इंका नेता के हस्तक्षेप से माफी मांग लेने के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन बाहर निकलने पर नपाकर्मीयों ने समझौते पर असहमति जताई एवं प्रकरण दर्ज करने की मांग की, ऐसा न किए जाने के विरोध में आज सभी नपाकर्मी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाएंगे। 

मामला ब्यावरा नगर पालिका क्षेत्र के नपा काम्प्लेक्स का है जहां अतिक्रमणकारी पंकज अग्रवाल ने दुकानों के सामने पक्का अतिक्रमण कर अन्य लोगों का रास्ता रोक दिया। शिकायत मिलने पर एसडीएम के आदेश पर नपाकर्मी जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने गए थे लेकिन अतिक्रमण कारी ने गालीगलौज कर अतिक्रमण हटाना रुकवा दिया एवं सीएमओ इकरार अहमद के निवास पर पहुंचकर गालियां बरसाई। अतिक्रमणकारी की दबंगई के चलते सभी नपाकर्मी एकजुट होकर थाने पहुंचे जहां शासकीय कार्य मे बाधा एवं अभद्रता का मामला दर्ज करने की मांग की। देर रात तक चलती रही इसी गहमागहमी के बीच इंका नेता रामचन्द्र दांगी के हस्तक्षेप के बाद बंद कमरे में व्यवसायी पंकज अग्रवाल ने सीएमओ इकरार अहमद से माफी मांग ली। लेकिन इस समझौते से नपाकर्मी असहमत थे एवं उनका कहना था ऐसे समझौते करने से हमारा मनोबल गिरता है। ऐसे में नपाकर्मियों ने कहा कि 3 जून को सभी नपाकर्मी काली पट्टी बांधकर काम पर जाएंगे एवं विरोध दर्ज करवाएंगे। नपाकर्मियों की मांग है कि अतिक्रमणकारी ने अभद्रता की है और शासकिय कार्य मे बाधा के साथ अभद्रता का मामला दर्ज होना चाहिए।