राजगढ़

काम में देरी की तो होगी कार्यवाही- कलेक्टर नीरज कुमार सिंह। जनपद सी.ई.ओ., सी.एम.ओ. नगर पालिका व बी.एम.ओ. को नोटिस।

राजगढ़

स्टेट न्यूज़-ब्यूरो:-रामबाबु चौहान राजगढ़ कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने लम्बित पत्रों की समीक्षा बैठक में पूर्व में दिए गए निर्देषों पर अमल में लापरवाही पाए जाने को गंम्भीरता से लिया। उन्होने कहा कि दिए गए निर्देषों के मुताबिक काम हो, वरना कार्यवाही भुगतने के लिए तैयार रहे। कलेक्टर ने खाद्यान उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग न होने पर नगर परिषद राजगढ़ के सी.एम.ओ. श्री अवस्थी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। जिले में इस कार्य में कम प्रगति होने पर उन्होने सभी सी.एम.ओ. और जनपद पंचायतों के सी.ई.ओ. को सी.आर. वार्निग देने की बात कही। उन्होने कहा कि इस कार्य में देरी बरदास्त नहीं होगी। कोविड़-19 के तहत स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस की जांच के 300 सेम्पल प्रतिदिन लिए जाने के शासन के निर्देष है। तो सेम्पल क्यों नही लिए जा रहे है। विगत दिवस केवल 16 सेम्पल लिए जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी ब्लॉक मेडीकल आफीसर को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होने ड्रग इस्पेक्टर को निर्देष दिए कि जिले के सभी 300 मेडीकल स्टोरों से इस बात की जानकारी ली जाए कि प्रतिदिन कौन-कौन व्यक्ति सर्दी खांसी बुखार की दवाई ले रहे है। उनके नाम पते लिए जाए। कलेक्टर ने इस कार्य में शिथिलता बरतने पर ड्रग इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया। उन्होने सी.एम.एच.ओ. को हिदायत दी कि आई.सी.यू. कक्ष का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए। और कोविड़-19 बिस्तरों की सख्यां बढ़ाएं। कलेक्टर द्वारा दिए गए निर्देषों के प्रमुख बिंदु ऽ केरोना जांच सेंम्पलिंग के कार्य में मोबाइल यूनिटों को लगाया जाए अनुमांग स्तर पर आपदा प्रबंधन समितियां गठित कर एस.डी.एम. तत्काल बैठक लें। शासन के निर्देषानुसार 15 अगस्त में ध्वजारोहण किया जाए। 15 अगस्त कार्यक्रम में कोई समारोह नही होगां सभी शासकीय भवनों पर 15 अगस्त को रोषनी की जाए। वनाधिकार पट्टों का निराकरण शीघ्र करें। सीमांकन के लम्बित प्रकरणों का शीघ्र निकाल हो खासकर ब्यावरा व खिलचीपुर में। उचित मूल्य के खाद्यान के उठाव में विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त करते हुए ट्रांसपोर्टर को ब्लॉक लिस्ट करने की कार्यवाही। नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी के विरूद्ध नोटिस जारी। दुग्ध कलेक्षन 90 हजार लीटर प्रतिदिन करने के उपसंचालक पशु चिकित्सा एवं दुग्ध संघ के अधिकारी को निर्देष प्रतिदिन प्रातः10ः30 बजे प्रगति की जानकारी देगे। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री आशीष सांगवान, सहायक कलेक्टर सुश्री निधि सिंह, अपर कलेक्टर श्री रामाधार सिंह अग्निवंशी, एस.डी.एम. सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहें।