चंदौली

चंदौली -समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने सड़क पर धान रोपकर विरोध प्रदर्शन किया

चंदौली

 
 पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोड पर पड़ाव से तड़वा वीर बाबा के सामने कम से कम 200 मीटर रोड गड्ढे में तब्दील हो गया हैं, लगभग महीने भर से वहां से आने जाने वाले राहगीर अक्सर गिर जाया करते हैं,और चोटिल हो जाया करते हैं, गाड़ियां फंस जाती हैं, जाम लग जाता हैं, जिससे आजिज होकर आज समाजवादी पार्टी के युवा नेता वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए वहां सड़क के गड्ढे में धान रोपा गया,और सपा नेता वीरेंद्र यादव ने कहा कि  मुख्यमंत्री जी वादा किए थे कि हम पूरे प्रदेश को गड्ढा मुक्त रोड करेंगे लेकिन उनका वादा खोखला रहा, और हर प्रदेश में रोड की स्थिति यही है कि पूरा रोड ही गड्ढे में तब्दील हो गया है और हर लोग राहगीर परेशान हो रहे हैं और यह मेन रोड है,  चंदौली जिले में उसे इसी रोड से सपा नेता विशाल सिंह ने कहा विधायक  मुगलसराय जाती हैं जिला पंचायत सदस्य जाते हैं सांसद के प्रतिनिधि जाते हैं सकलडीहा के विधायक जाते हैं इसी रोड से भाजपा के कितने नेता दिल्ली जाते हैं,लेकिन किसी ने  इस मुद्दे को पीडब्ल्यूडी में फोन कर कर अवगत नहीं कराया कि यहां पर यह रोड छतिग्रस्त है इसको बनवाया जाए बहुत ही विडंबना है कि यहां के जनप्रतिनिधि इस छोटे-छोटे मुद्दे को यह बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि जब नहीं बनवा पा रहे हैं तो बड़ा मुद्दा इन लोग कैसे उठाएंगे| इस मौके पर  सभी लोगों ने धान की रोपाई कर के विरोध प्रदर्शन किया  प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से नाम विशाल सिंह गोलू उपाध्याय प्रकाश पटेल विजय पटेल चंदन पटेल पूर्व प्रधान समुल्ला अंकित पासवान सुभाष जायसवाल राकेश मोदनवाल सुजीत संजय यादव बबलू यादव |

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट