इंदौर

विकासखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित

इंदौर

स्टेट न्यूज़ धार
सोहन काग
9425042687

मनावर निप्र राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड सरदारपुर, उपखंड मनावर द्वारा जनपद पंचायत सभाकक्ष में दिनांक 24 .01. 2020 को विकासखंड स्तरीय कार्यशाला कार्यपालन यंत्री आर एस चौहान जी ,सहायक यंत्री राजेंद्र सिंह बामनिया जी उपयंत्री कु .रेखा ओहरिया जी एवं संस्था समग्र चेतना ग्राम उत्थान महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष स्वाति पटाले के मार्गदर्शन में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें आंगनवाड़ी सुपरवाइजर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एएनएम को संस्था के मास्टर ट्रेनर आदित्य पटाले द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जल संरक्षण, जल संवर्धन ,जल का अपव्यय रोकना, पेयजल स्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई रखना, पेयजल स्त्रोतों का सुरक्षित रख रखाव, ग्राम में स्वच्छ पेयजल व्यवस्था का वातावरण सुनिश्चित करना तथा नलजल योजनाओं के सफल संचालन संधारण के बारे में जागरूक किया गया। जल जीवन के अंतर्गत 2024 तक  हर घर नल के माध्यम से जल प्रदाय करने का लक्ष्य   रखा गया। पी.एच.ई.विभाग से श्रीमती मनीषा अवास्या रसायनज्ञ एवं विकासखंड समन्वयक श्री हरेसिंह भवेल द्वारा FTK के माध्यम से जल परीक्षण के बारे में बताया गया। उक्त कार्यशाला में जनपद पंचायत सीईओ एम.एल.काग पी.एच.ई. से सहायक यंत्री आर. एस. बामनिया जी, उपयंत्री कु. रेखा ओहरियाजी, जिला सलाहकार  राजू मसानी, विकासखंड समन्वयक हरेसिंह भवेल एवं रसायनज्ञ  श्रीमती मनीषा अवास्या उपस्थित रहे।