बैतूल

छात्रवृत्ति हेतु एमपीटास्क पोर्टल पर वर्ष 18-19 एवं 19-20 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर

बैतूल

आशीष राठौर बैतूल : शाहपुर आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश अनुसार शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में अनुसूचित जनजाति सत्र 2018-19 एवं 19-20 में जिन विद्यार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं गृहवास के आवेदन ऑनलाइन नहीं किए गए थे अथवा उनके बैंक खाते एनपीसीआई मोड पर इनएक्टिव है उन्हें फॉर्म भरने का एक और मौका उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदान किया गया है, जिसकी अंतिम दिनांक 15 अक्टूबर की गई है । महाविद्यालय के प्राचार्य एमडी वाघमारे ने बताया कि शासन की मंशा है कि अधिक से अधिक बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ मिले इस उद्देश्य से अग्रणी महाविद्यालय एवं कलेक्टर कार्यालय द्वारा निरंतर बैठक की जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थियों को  सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यम से पोस्ट मैट्रिक तथा गृह आवास छात्रवृत्ति के आवेदन भराये जा सके।

विद्यार्थियों को मौखिक, व्हाट्सएप ग्रुप, महाविद्यालय सूचना एवं मोबाइल पर सूचना दी जा रही है जिससे वहां महाविद्यालय में संपर्क कर पुराने छात्रवृत्ति फॉर्म भर सकते हैं | 

जयंत मिश्रा, 

छात्रवृत्ति प्रभारी, शासकीय महाविद्यालय शाहपुर