चंदौली

वियाधक के आदर्श गांव मढ़िया में गन्दगी का अंबार

चंदौली

पड़ाव। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विधानसभा क्षेत्र के मढ़िया गांव में इन दिनों गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। जब कोरोना वायरस से जहां एक ओर पुरी दुनिया दहल चुकी है। भारत में भी कोरोना वायरस तेजी से अपना पैर पसार रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस कोरोना वायरस को दुनिया की महामारी वायरस घोषित कर दिया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश वासियों से अपील करते हुए कहा कि 21 दिन का लॉकडाउन पूरे देश में किया जाता है। आप सभी साफ-सफाई के साथ अपने-अपने घरों में रहे ताकि इस महामारी कोरोना वायरस से देश लड़ सके। लेकिन जरा सोचिए मढ़िया गांव में कई गलियां ऐसी है जहां पर गली अब नाले का रूप ले चुका है। मजे की बात तो यह है पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर की विधायक ने इस मढ़िया गांव को गोद ले रखा है उसके बाद भी गांव की साफ सफाई ना के बराबर है जब पूरे विश्व में कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी का दौर चल रहा हो तो लोगों के अंदर डर साफ दिख रहा है। यही नहीं दुर्भाग्य की बात तो यह है इस गांव में पूर्व विधायक तथा वर्तमान जिला पंचायत का निवासी स्थान भी है। लेकिन अफसोस की बात है कि गांव का जितना विकास होना चाहिए। उस उम्मीद के मुताबिक गांव का विकास ना के बराबर हुआ है। गांव में जल निकासी की समस्या के कारण लगभग गलियों में जल जमाव की समस्या बनी है। गांव के लोग अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों से इस समस्या से समाधान पाने के लिए कई बार मौखिक शिकायत की लेकिन उसके बाद भी गलियों की समस्या जस की तस बनी हैं। क्षेत्र की विधायक ने गांव को गोद तो ले लिया लेकिन दो-चार बार के बाद गांव की ओर देखने तक नहीं आई। खैर विधायक की बात छोड़िए यहां के ग्राम प्रधान का भी यही हाल है, प्रधान भी गांव के समस्या को एक कान से सुनते हैं और दूसरे कान से उठा देते हैं। इसलिए मढ़िया गांव जल निकासी की समस्या के साथ कई और समस्याओं से जूझ रहा है। लेकिन वैश्विक कोरोना वायरस से पूरे देश में हलचल की स्थिति बनी है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से बार-बार यह अपील कर रहे है कि साफ सफाई के साथ अपने घरों में रहे ताकि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ा जा सके। लेकिन गांव में रहने वाले लोगों को कोरोना वायरस का डर सता रहा है। क्योंकि ग्राम प्रधान द्वारा गांव की गलियों को ना ही साफ-सफाई कराई गई अभी तक और ना ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया गया। यही वजह है कि गांव के लोगों में कोरोना वायरस का दहशत साफ दिख रहा है। गांव में रहने वाले लोग अब किससे अपनी शिकायत करें, कोई नही है उनकी समस्या का सुध बुध लेने वाला।

 

ब्यूरो चीफ- सूर्य प्रकाश सिंह