बैतूल

बीजादेही पंचायत का स्वच्छता परिसर चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

बैतूल

निर्माणों की गुणवत्ता, मूल्याकंन की जांच पंचायत के इंजीनियर कर रहे हैं और न ही अधिकारियों

शाहपुर (आशीष राठौर ) : ग्राम पंचायतों में होने वाले निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। वर्तमान समय में यह सामुदायिक स्वच्छता परिसर ग्रामीणों के लिए दिखावा ही साबित हो रहे हैं।  केवल लक्ष्य पूर्ति के लिए बीजादेही में तीन लाख रुपये की लागत से स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया लाखों रुपए की लागत से हो रहे निर्माणों की गुणवत्ता की जांच तो न पंचायत के इंजीनियर कर रहे हैं और न ही अधिकारियों का कोई ध्यान है। पंचायत सचिव और इंजीनियर की सांठगांठ से होने वाले निर्माण कार्य भगवान भरोसे हैं। सभी मिलकर पंचायत में भ्रष्टाचार करने पर लगे है ! जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत बीजादेही में 3 लाख की लागत से 2020 में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया था ! प्रधान और सचिव ने उसे भी भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की भेंट चढ़ा दिया ! सामुदायिक स्वच्छता परिसर की खराब गुणवत्ता से ग्रामीण ने अवगत कराया। ग्रामीण का कहना है की साप्ताहिक हाट बाजार में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण किया गया था पर उसकी गुणवत्ता इतनी ख़राब है की आज तक उसे उपयोग में नही लिया गया है ! हमेशा स्वच्छता परिसर में ताला लटका रहता है ! जानकारी अनुसार इस सामुदायिक स्वच्छता परिसर 2020 में बना था जिसका आज तक मूल्याकंन तक नही किया गया और प्रधान ने पूरी राशी निकाल कर खर्च तक कर दी गई है ! जबकि अभी तक सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण पूरा नही हुआ है ! इस पर ना तो पंचायत ध्यान दे रही है और ना ही जनपद पंचायत और प्रशासन के जिम्मेदार। जब सरपंच का पक्ष लेना चाहा तो उनका मोबाइल कवरेज के बहार आता रहा !