राजगढ़

150 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा 12 बॉटल आईबी ,12 बॉटल एमडी, 48 क्वाटर आर एस के साथ दो हिरासत में

राजगढ़

 

थाना तलेन, राजगढ़

          पुलिस ने 150 क्वाटर देशी प्लेन मदिरा 12 बॉटल आईबी ,12 बॉटल एमडी, 48 क्वाटर आर एस कुल कीमत 47,700 ₹अवैध रूप से ले जाई जा रही थी उक्त शराव को जप्त कर, आरोपी किये गिरफ्तार 

           अवैध शराब की तस्करी एवं अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपियों के विरुद्ध जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशन में जिले की पुलिस टीम अवैध रूप से मदिरा का परिवहन करने वाले एवं शराब खोरी पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं। 
             इसी क्रम में श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवल सिंह सिसोदिया एवं श्रीमान  अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सारंगपुर पदम सिंह बघेल एंव थाना प्रभारी तलेन रामनरेश राठौर के मार्गदर्शन में तलेन थाने के अंतर्गत चौकी  इकलेरा की पुलिस टीम ने दबिश देकर 02 आरोपियों को कड़ी मसक्त के बाद घेराबंदी कर  गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, अवैध शराब की मुखबिरी पर  चौकी प्रभारी इकलेरा द्वारा त्वरित टीम का गठन किया गया टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ही ग्राम विसनखेड़ी रोड ग्राम इकलेरा  में मोटर साईकिल से आ रहे दो व्यक्तियो को सूझ बूझ के साथ  अबैध  शराब  देसी प्लेन मदिरा150 क्वाटर एव 12 बॉटल एमडी ,12 बॉटल आईबी ,48 क्वाटर आर एस जप्त की,  पकड़े गए आरोपियों से नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम चिंटू सिसोदिया पिता लाखन सिंह सिसोदिया उम्र 25साल ग्राम हुलखेड़ी एव बंटी पिता फतेह सिंह सिसोदिया 24 साल निबासी ग्राम हुलखेड़ी का होना बताया।
            आरोपियों के कब्जे से एक मोटर साईकिल mp 39 mm 9916 कीमती 20,000एवं कब्जे से उक्त शराव कीमती करीब ₹47,700 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 136/2020 धारा 34(2) मध्य प्रदेश आबकारी एक्ट के तहत कायम किया जा कर विवेचना में लिया गया। 
           अवैध शराब के विरुद्ध की गई सराहनीय कार्रवाई में चौकी प्रभारी इकलेरा परि. उनि धर्मेंद्र सिंह जाट,  प्रधान आरक्षक 390 शिव नारायण यादव, 725 आकाश चौरसिया आरक्षक 992 वनवारी गुर्जर,की महत्वपूर्ण भूमिका रही।