राजगढ़

राजगढ़ पुलिस और ईश्वर की तत्परता से लूट के तीन आरोपी हाथोंहाथ धराए

राजगढ़

प्रेस नोट 

थाना कोतवाली जिला राजगढ़

          असली हीरो (ईश्वर शर्मा) व पुलिस की तत्पररता से लूट के अपराधियों को पकडा एवं लूट का माल बरामद ।

        दिनांक 13/01/2021 को फरि.कुसुम पति हीरालाल तोमर उम्र 53 साल निवासी मोहनपुरा कॉलोनी राजगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शाम करीब 7.30 बजे मैं व मेरी बेटी राखी ,  बुधवार राजगढ़ का हाट बाजार का दिन होने से सब्जी लेने आई थी । सब्जी  लेकर जेल रोड के पास अपनी पार्क की गई कार में बैठने जा रही थी । तभी पीछे से एक लाल रंग की मोटर साईकल एच.एफ.डीलक्स  पर तीन लडके मेरे साईड से निकले और हाथ में लिया पर्स छीनकर भागे । तब कुसुम तोमर द्वारा पर्स नहीं छोडा गया तो वह थोडी दूर तक पर्स के साथ घसीटते हुए चली गई । तब उनके चिल्लाने पर ईश्वेर पिता जी.बी.शर्मा निवासी शिक्षक कॉलोनी राजगढ सब्जी खरीद रहे थे उनके द्वारा चिल्लाते हुए  बदमाशों का पीछा किया गया । तब तक बदमाश पर्स  छीनकर भाग गये । जिसमें मोबाईल कीमती 10,000 रूपये आधार कार्ड एवं 520 रूपये नगदी रखा हुआ था । 

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के प्र.आर. 565 अशोक यादव आर. 296 दिनेश गुर्जर आर. 520 ललित तोमर व वाहन चालक जतिन शर्मा घटनास्थल से ईश्वर शर्मा के बताये हुलिये के कपडों व लाल रंग की मोटर साईकल के अनुसार तलाश करते पुराने बस स्टेण्ड  तंवर पार्क के पास से  3 लडके मोटर साईकल छोडकर भागने लगे । प्र.आर. 565 अशोक यादव आर. 296 दिनेश गुर्जर आर. 520 ललित तोमर व वाहन चालक जतिन शर्मा व ईश्वर शर्मा ने घेराबंदी कर पकडा । नाम पता पूछा तो उन लोगों ने अपने नाम सुरेश ,  रामभरोसे,  केदार,  होना बताये । जिनके कब्जे  से लूटा गया काले रंग का पर्स मोबाईल आधार कार्ड एवं नगदी 520 रूपये एवं मोटर साईकल जप्त की गई । आरोपी रामभरोसे को पूर्व में भी 10 चोरी की मोटर साईकलों के साथ-साथ डकैती की योजना बनाते हुए पकडा गया था । जिसकी थाना कोतवाली राजगढ में गैंग हिस्ट्री शीट खोली गई है । सुरेश  व केदार  के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी प्राप्ती की जा रही है । घटना में प्रयुक्तर मोटर साईकल के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है । 

सम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने हेतु निर्देशित किया गया है । इस कडी में श्री एस.आर.दण्डोतिया अति.पुलिस अधीक्षक राजगढ श्री अंतरसिंह जमरा एस.डी.ओ.पी. राजगढ के मार्गदर्शन में सुनील श्रीवास्तउव थाना प्रभारी  थाना कोतवाली राजगढ उप निरी. रजनेश सिरोठिया  प्र.आर. 565 अशोक यादव आर. 296 दिनेश गुर्जर आर. 520 ललित तोमर जतिन शर्मा व असली हीरो ईश्ववर शर्मा की महत्वभपूर्ण भूमिका रही।

पुराना अपराधिक रिकार्ड (रामभरोसे ):- 1. अपराध क्रमांक 279/20 धारा 379 भादवि, 2. अपराध क्रमांक 280/20 धारा 379भादवि, 3. अपराध क्रमांक 281/20 धारा 379 , 4. अपराध क्रमांक 290/20 धारा 457,380 भादवि, 5. अपराध क्रमांक 293/20 धारा 379 भादवि, 6. अपराध क्रमांक 295/20 धारा 399,402 भादवि 25,27 आम्र्स एक्ट , 7. इस्तगासा क्रमांक 37/20 धारा 110 द.प्र.स. ाएवं 8. इस्तगासा क्रमांक 04/20 धारा 41(1),  41(2)जा.फौ, 379 भादवि के अपराध पंजीबद्ध है।

ईश्वर शर्मा को पुलिस द्वारा असली हीरो से सम्मानित किया जाता है एवं  पृथक से 2000/- रूपये नगद ईनाम देने की घोषणा की जाती है।