चंदौली

चंन्दौली-विधायक द्वारा गरीब कल्याण दिवस प्रदर्शनी का का आयोजन

चंदौली

नियमताबाद चंदौली ब्लॉक के परिसर में पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडों में गरीब कल्याण दिवस मेले का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में नियमताबाद ब्लॉक के परिसर में प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आयोजित प्रदर्शनी के अंतर्गत केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का स्टाल लगाया गया। विभिन्न विभाग विशेष रुप से आयुष्मान भारत, जल जीवन, प्राथमिक विद्यालय, पोषण वाटिका, उज्जवला गैस, खाद आपूर्ति विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उत्तर प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पशुपालन विभाग, लघु सिंचाई विभाग, समाज कल्याण  विभाग द्वारा स्टाल लगाकर जानकारी दी गई। खंड नियमताबाद में आयोजित गरीब कल्याण दिवस प्रदर्शनी का शुभारंभ विधायक साधना सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जन सामान्य व लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा सभी पात्र व गरीब व्यक्तियों को कल्याणकारी योजनाओं को पारदर्शिता से मिल सके तथा लोगों को सरकार की योजनाओं को जानकारी मिले व लोगों में जागरूकता बढे। इसी उद्देश्य से शासन द्वारा प्रत्येक विकास खंडों में गरीब कल्याण कारी दिवस का आयोजन किया गया। विधायक साधना सिंह ने कहा पहले महिलाओं को खाना बनाने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लोगअनेक बीमारियों से ग्रसित हो जाते थे। मगर जब से हमारी सरकार आई हमारी सरकार ने उज्जवला गैस के माध्यम से हर घर में गैस कनेक्शन देने का प्रयास किया। पहले क्या था गरीब लोगों का सपना हुआ करता था कि हमारे घर में भी गैस कनेक्शन हो। इस सपने को साकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा सपना साकार किया गया। विधायक ने कहा पंडित दीनदयाल जी का सपना था सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को पूर्ण रूप से मिल सके। जिला विकास अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने कहा सरकार की जो भी योजनाएं हैं प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया गया है। सरकार पारदर्शिता चाहती है। लोग बिचौलियों से बचे लोगों को सीधा लाभ पहुंचे। इस आयोजन में खंड विकास अधिकारी रक्षिता सिंह और खंड के समस्त अधिकारी और कर्मचारियों का सहयोग रहा जिसकी वजह से बहुत ही सुंदर कार्यक्रम संपन्न हो सका।

सूर्य  प्रकाश सिंह की रिपोर्ट