चंदौली

सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर के बच्चो ने फिर लहराया अपना परचम

चंदौली

 आज सीबीएसई कक्षा 10 का परिणाम आया जिसमें सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा चंदौली के बच्चों ने भारी संख्या में 90 प्लस लाकर विद्यालय प्रबंधन अध्यापक तथा अपने माता-पिता का नाम रोशन किया जिसमें मोहम्मद अनस 95.2%, आदित्य प्रजापति 91.8%, शाश्वत श्रेयांश 91.6 %, सना इमाम 90%, निखिल कुमार 87.8% इत्यादि बच्चों ने अच्छे अंक हासिल कर अपनी उपलब्धि को दिखाया। उक्त रिजल्ट को देख कर के विद्यालय के प्रबंध- निदेशक हाजी वसीम साहब एवं प्रधानाचार्य कृष्ण दत्त त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की हैं|

सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा के खास बच्चो के लिस्ट और उनके लक्ष्य इस प्रकार हैं
सेंट अल हनीफ एजुकेशनल सेंटर सेमरा
1-मोहम्मद अनस 95.2%
पिता-शहाबुद्दीन
माता-अंसारी बेगम
पता-कटेसर चंदौली
गणित-100
लक्ष्य-साइंटिस्ट
श्रेय-मां माता पिता एवं अध्यापक
2-आदित्य प्रजापति91.8%
पिता राजेश कुमार प्रजापति
माता अंजू देवी
पता डुमरी पड़ाव चंदौली
लक्ष्य पायलट
श्रेया माता पिता एवं अध्यापक
3-सना इमाम 90%
पिता मोहम्मद इमाम
माता कौशर जहां
पता शाहकोटी मुगलसराय
लक्ष्य -एयर फोर्स
श्रेय- माता-पिता एवं अध्यापक

ब्यूरो चीफ- सूर्या प्रकाश सिंह