राजगढ़

युवा छात्र सम्मेलन में एबीवीपी की कॉलेज और स्कूल कार्यकारिणी गठित

राजगढ़

सवांददाता-धर्मेन्द्र सिंह पंवार


नरसिंहगढ़
सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नरसिंहगढ़ की ओर से स्वाधीनता के 75 वे अमृत महोत्सव के उपलक्ष में युवा उद्घोष कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम मुख्य वक्ता एबीवीपी जिला विस्तारक अनमोल व्यास, आरएसएस नगर कार्यवाह यशवंत उमठ, एबीवीपी नगर अध्यक्ष अमन व्यास, नगर मंत्री राजेश दांगी ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर की। इस दौरान नगर अध्यक्ष और नगर मंत्री ने जिला विस्तारक का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। इसके बाद जिला विस्तारक ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों और सदस्यों ने कोरोना काल में जिस तरीके से जरूरतमंदों की सहायता की है, वह सराहनीय है। साथ ही उन्होंने संगठन की स्थापना के बारे में युवाओं को विस्तार से बताया। नगर मंत्री ने भी संगठन की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियां बताई। नगर अध्यक्ष ने भी संगठन के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद उन्होंने कॉलेज और स्कूल की नई कार्यकारिणी की घोषणा की। इस मौके पर जिला संयोजक जगदीश सरावत, छात्रा विभाग प्रमुख मुस्कान सेन, खिलचीपुर नगर मंत्री यशवंत तोमर, जीरापुर नगर मंत्री एनएल दांगी,   पूर्व कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष और पूर्व विद्यार्थी परिषद पदाधिकारी गजेंद्र सोनी,  रोहन खरे, चिराग शुक्ला, रवि धाकड़, हुसैन सैफी, सिद्धार्थ नामदेव, अनुज प्रताप, अभिषेक सेन, सुरेंद्र गुर्जर आदि मौजूद थे।