बैतूल

दुकानदार बेच रहा था किराना सामान, तहसीलदार ने की कार्यवाही

बैतूल

शाहपुर, (आशीष राठौर)। जिले में कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं जिससे जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच इन दिनों आवश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी दुकानें बंद कर दी गयी हैं, परंतु इस दौरान कई ऐसे लोग हैं जो कि नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिन पर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक द्वारा अपने अमले के साथ समय-समय पर कार्यवाही की जा रही हैं। आज भ्रमण के दौरान  ग्राम कुण्डी के स्कुलढाना में आराधना किराना स्टोर्स का पीछे के दरवाजे औऱ शटर खोलकर किराना सामान का विक्रय किया जा रहा था । जिसपर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक द्वारा किराना दुकान को 7 दिवस  5 मई तक के लिए सील किया गया एवं किराना दुकान के संचालक बिसराम मर्सकोले पिता रामसिंग मर्सकोले पर 2000 रु का जुर्माना किया गया । उक्त कारवाही में शाहपुर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक के साथ राजस्व ओर पुलिस अमला साथ था।