राजगढ़

अवैध गोरखधंधों पर लगाम लगाने जिला पुलिस कप्तान के प्रयास तेज हथियारों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध लगातार दूसरी कार्रवाई 07 देसी कट्टे, एक रिवॉल्वर एवं दो पिस्टल बरामद, अवैध हथियारों सहित मोटरसाइकिल भी की गई ज़प्त 2 लाख से ज्या

राजगढ़

 

           

  राजगढ़ अवैध गोरखधंधे में लिप्त अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर अंकुश लगाने हेतु जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा जिले में अभियान चलाकर अपराधियों के विरुद्ध लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भी हथियारों की एक खेप लेकर आ रहे कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को दबोचने में पुलिस को सफलता मिली थी उसी कड़ी में पुनः ब्यावरा देहात थाने की पुलिस टीम द्वारा आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है, गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में असलहा जप्त किया गया है। 
            मामला ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे का है दिनांक 30/08/2020 को दौराने रात्रि गश्त ड्यूटी पूर्ण करने के बाद लौटते समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बजाज पल्सर मोटर साईकल एम.पी. 39 एम.आर. 8719 से गुना तरफ से आकर राजगढ तरफ जा रहे है, जिनके पास पिस्टल रखी हुई है साथ ही काले रंग के बैग में देशी कट्टे भी रखे हुए है, मुखबिर नें संदेहियों का पूरा हुलिया भी बताया,  सूचना की तस्दींक व कार्यवाही हेतु हमराह स्टाफ रवाना होकर राजगढ चौराहे के पास रेल्वे क्रासिंग के नीचे राजगढ रोड पर पहुंचे और रेल्वे क्रासिंग के नीचे चैकिंग पाईंट लगाया, ब्यावरा तरफ से आने वाले वाहनों की चैकिंग करते वक़्त काले रंग की बजाज पल्सर मोटर साईकल एम.पी./39 एम.आर. 8719 से दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए हमराही स्टाफ की मदद से रोकने का प्रयास किया, तो वह थोडा रूके फिर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडने का प्रयास किया तो  वह दोनों मोटर साईकल छोडकर बैग लेकर भागने लगे जिन्हें थोडी दूर जाकर बमुश्किल गिरफ्त में लिया गया, दोनों व्यक्तियों को गिरते पडते हुए पकडकर मोटर साईकल के पास लेकर आये, नाम पता पूछने पर मोटर साईकल चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज पिता राजेश कंजर उम्र 20 साल निवासी भानपुरा थाना चचौडा तथा मोटर साईकल पर पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम कमलेश पिता हरिसिंह मीना उम्र 32 साल निवासी ग्राम सोपरा थाना चचौडा का होना बताया। मनोज कंजर के पेंट में दाहिनी तरफ एक पिस्टल खोंसी हुई दिखी, उक्त व्यक्ति से पिस्टल रखने का लाईसेंस व परमिट मांगने पर कोई लाईसेंस या परमिट नहीं होना बताया। मनोज कंजर के कब्जे से मिली पिस्टल को चैक करने पर उसकी मैगजीन में लगे दो जिंदा कारतूस 7.65 एम.एम. का मिले, आरोपी मनोज का कृत्य धारा  25(1)(ए), 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्ड्नीय पाया जाने से समक्ष पंचान  विधिवत एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस 7.65 एम.एम. कीमती 30,000 रूपये के जप्त किया गया,  अन्य व्यक्ति कमलेश पिता हरिसिंह उम्र 32 साल निवासी ग्राम सोपरा थाना चचौडा से भी उसके दाहिने तरफ कमर में फंसी  एक पिस्टल एक जिंदा कारतूस 7.65 एम.एम. कीमती 30,000 रूपये के जप्त किया गया, काले रंग के बैग को चैक करने पर दोनों व्यक्तियों से बैग में रखे 5 नग देशी कट्टे 315 बोर, 2 नग देशी कट्टे 12 बोर , एक देशी रिवाल्वर काले रंग की अवर्जित बोर, 315 बोर के 3 कारतूस,12 बोर के 4 कारतूस, एक काले रंग का बेग, कीमती 1,00,000 रूपये, मोटर साईकल काले रंग की बजाज पल्सर क्रमांक एम.पी.39/एम.आर. 8719 कीमती 75000 रूपये सहित कुल 2,35,000 रूपये का मशरूका समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर आरोपी मनोज पिता राजेश कंजर उम्र 20 साल निवासी भानपुरा थाना चचौडा एवं आरोपी कमलेश पिता हरिसिंह मीना उम्र 32 साल निवासी ग्राम सोपरा थाना चचौडा को गिरफ्तार किया गया आरोपियों के विरुद्ध थाना ब्यावरा देहात में अपराध क्रमांक 281/2020 धारा 25(1)(ए), 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध सदर पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी कमलेश मीणा के बारे में आपराधिक रिकॉर्ड खंगालने पर आरोपी के विरुद्ध थाना चाचौड़ा एवं कुंभराज में कई अपराध पंजीबद्ध हैं जिनके तहत थाना चाचौड़ा में अप क्रमांक 386/04 धारा 307,  302, 147, 148, 149 भादवि, 374/08  धारा 25/27 आर्म्स एक्ट, 266/13 धारा 384 भादवि, 355/13 धारा 341, 307, 34 भादवि एवं थाना कुंभराज में अपराध क्रमांक 228/10 धारा 307,34 भादवि एवं 104/12 धारा 336, 294, 506, 34 भादवि के तहत पंजीबद्ध हैं। 
              अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के मार्गदर्शन थाना प्रभारी ब्यावरा देहात उपनिरीक्षक आदित्य सोनी एवं उनकी टीम में प्रधान आरक्षक 356 समीर खान, प्रधान आरक्षक 251 राकेश बिल रबान, आरक्षक 160 हेमंत भार्गव, आरक्षक 336 चेतन सिंह चौहान, आरक्षक 340 धीरेंद्र, आर 443 पुष्पेन्द्र, आरक्षक 505 आशीष दुबे, आरक्षक 396 अमित रघुवंशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
           आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना ब्यावरा देहात से प्रधान आरक्षक 251 राकेश बिलरबान की विशेष भूमिका रही जिनकी सतर्कता के चलते पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई।