निवाड़ी

ओरछा में ओरछा की राम की लीला का हुआ भूमिपूजन

निवाड़ी

निवाड़ी(रिपोर्ट - रूपेन्द्र राय) - विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी ओरछा में आज एजुकेशन ट्रस्ट एवं गणेश प्रसाद ट्रस्ट के द्वारा आयोजित 6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर को होने वाली रामलीला ओरछा के राम की लीला का भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ओरछा के गणमान्य लोग उपस्थित रहे एजुकेशन ट्रस्ट के प्रमुख श्री बी पी टंडन ने बताया कि यह रामलीला पूरी तरह वर्चुअल रामलीला होगी पिछली बार यह रामलीला अयोध्या में की गई थी जिसको क़रीब 14 करोड़ लोगों ने संचार के विभिन्न माध्यमों से विश्व के कोने कोने पर लोगों ने देखा था। इस बार इस रामलीला का प्रसारण ऑनलाइन विश्व के 42 देशों में किया जाएगा

 अयोध्या और ओरछा मैं भगवान राम का बास है इसी वजह से इस साल यह कार्यक्रम नवदुर्गा के उप समय पर ओरछा में किया जाना निर्णय हुआ इस रामलीला का मंचन ली भारत के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा जिसमें कई गणमान्य लोग एवं भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के दशहरा महोत्सव में पहुंचने की पूरी पूरी संभावना है रामलीला का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला जी करेंगे जिसकी स्वीकृति लगभग हो गई है। 

6 अक्टूबर से 15 अक्टूबर होगा रामलीला का मंचन होगा , कार्यक्रम में अतिथि डॉ. राकेश मिश्रा अध्यक्ष पं गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास , सत्य भूषण जैन चेयरमेन रामलीला समिति , बीपी टंडन अध्यक्ष रामलीला समिति , अनिल जैन विधायक निवाड़ी , अध्यक्षता अखिलेश अयाची जिला अध्यक्ष भाजपा निवाड़ी , रवि शर्मा विधायक झाँसी , मेयर झाँसी रामतीर्थ सिंघल , कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला उपाध्यक्ष अमित राय ,जय कुमार सिंह , Gst कमिश्नर संजय शर्मा , नंदकिशोर नापित ,सुमित मिश्रा ,निर्देशक नितिन बत्रा ,तहसीलदार संदीप शर्मा ,थाना प्रभारी अभय यादव , विवेक तोमर , अनिल पांडेय एबं स्थानीय गणमान्य लोग प्रशासनिक अधिकारी , गाइड हेमंत गोस्वामी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे