चंदौली

चंदौली-ग्रामीणों और व्यापारियों ने सपा नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

चंदौली

ग्रामीणों और व्यापारियों ने सपा नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया गया
 हो रही अनवरत वर्षा के कारण पड़ाव बहादुरपुर रोड के दोनों तरफ सुजाबाद व मडिया गांव के दर्जनों मकानों में ग्रामीणों के घरों में घुसा पानी आक्रोशित ग्रामीणों  व व्यापारियों ने सपा नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन अति शीघ्र नाले की सफाई ना होने पर दी आंदोलन की चेतावनी सपा नेता विशाल सिंह ने कहा कि बताया जाता है कि कुछ वर्ष पूर्व पड़ाव बहादुरपुर मार्ग काफी जर्जर हो जाने के कारण पड़ाव के व्यापारियों व ग्रामीणों द्वारा 10 दिन तक रोड वाले की बनवाने के लिए धरना प्रदर्शन किया गया था तभी शासन द्वारा 6:30 करोड़ की लागत से पड़ाव से लेकर बहादुरपुर खलिहान तक सीसी रोड व दोनों तरफ के नाले का निर्माण कराया था अब आलम यह है कि नाले की सफाई के अभाव में नाला पूरी तरह पट चुका है और बृहस्पतिवार के सुबह से ही हो रही अनवरत वर्षा के कारण बरसात का पानी रोड पर जमा होते हुए सुजाबाद व मढिया गांव के दर्जनों मकानों में पानी घुस जाने के कारण प्रशासनऔर शासन के खिलाफ नारेबाजी की जिला प्रशासन से मांग किया गया की अति शीघ्र नाले की सफाई ना होती है तो आंदोलन के लिए होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी जिसमें विशाल सिंह गौरव सलमान गोविंद राजेश विश्वकर्मा रोहित विष्णु कुमार सानू इत्यादि लोग शामिल थे

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट