चंदौली

चंदौली- जे०ई०ई० मेन में सनबीम स्कूल के गौरव ने टॉप किया

चंदौली

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एन टी ए)  द्वारा आयोजित ज्वाइंट एंटरेंस एग्जामिनेशन ( जे०ई०ई०) मेन में सनबीम स्कूल मुगलसराय के मेधावीयों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है| सीबीएसई कक्षा दसवीं की परीक्षा में 99. 98% अंक प्राप्त कर देश में दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभावान छात्र गौरव सिंह ने अपनी सफलता से जनपद और विद्यालय को गौरवान्वित किया है| जे०ई०ई० मेन की दूसरे चरण की इस परीक्षा में गौरव ने 99.98 परसेंट के साथ पूरे वाराणसी तथा चंदौली में टॉप किया है इससे पूर्व प्रथम चरण की परीक्षा में भी गौरव ने 99.95 परसेंट प्राप्त किए थे देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग शैक्षणिक संस्थानों आईआईटी से इंजीनियरिंग करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए प्रति वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर जे०ई०ई० की परीक्षा दो स्तरों मेन और एडवांस के रूप में आयोजित की जाती है| इस बारजे०ई०ई० मेन कि यह परीक्षा चार चरणों में कराई जा रही है जिसका उद्देश्य किसी परीक्षा में कम परसेंट पाने वाले विद्यार्थियों को सुधारने के लिए मौका देना है विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सीके पलीत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि गौरव शुरू से ही बहुत मेहनती एवं एवं प्रतिभावान छात्र रहा है विद्यालय द्वारा प्रतिभावान छात्रों के लिए दी जाने वाली मेघा स्कॉलरशिप के अंतर्गत विद्यालय द्वारा उसे शुल्क पर पूरे 100% की छूट प्रदान की जा रही है गौरव के अलावा अंकित आर्य, अक्षत, अरुण,आदर्श आर्यन अंकिता निलय अभिषेक, सौरभ वैभव, और प्रसून ने भी जेईई मेन की इस परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 90 परसेंट से  अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है|छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्वेता कनोडिया ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती स्मृति खन्ना एवं उप प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह भी मौजूद थे

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट