चंदौली

चंदौली- घरों में गंदे पानी की सप्लाई, कहीं नहीं हो रही सुनवाई

चंदौली

सपा नेता विशाल सिंह के नेतृत्व में नियमताबाद सेक्टर नंबर 2 के सेमरा भोजपुर जलीलपुर चौराहट इत्यादि ग्रामीणों ने सुजाबाद पानी टंकी पर धरना प्रदर्शन किया क्योंकि पानी टंकी का पानी बहुत ही गंदा आ रहा है, और टंकी की साफ सफाई नहीं की गई है सभी पाइपलाइन टूटे हुए हैं मोटर जल गए हैं जिसके कारण हफ्तों से पानी नहीं मिल रहा हैं क्षेत्र के सभी हैंडपम्प खराब पड़े हैं और दूसरी तरफ कोरोना जैसी भयंकर महामारी है ऊपर से दूषित पानी पीने से तमाम बीमारियां फैल रही हैं,इस वजह से सभी ग्रामीण उग्र होकर धरना प्रदर्शन किया बताते चले की सपा नेता विशाल सिंह ने इसके पूर्व पत्र भी दिया था,लेकिन पत्रक के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए सभी ग्रामीण नाराज होकर विशाल सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हुए, इस मौके पर सपा नेता विशाल सिंह ने कहा कि जल निगम विभाग के अधिकारी सभी लोग केवल अपना कुर्सी तोड़ने का काम कर रहे हैं आम जनमानस सुबह-सुबह बाल्टी लेकर दौड़ रहा है जनता की कोई समस्या को हल नहीं कर रहे हैं नियमताबाद सेक्टर नंबर 2 के ग्रामीण पेयजल के लिए दर-दर भटक रहे हैं जिला प्रशासन से तत्काल पेयजल की आपूर्ति के लिए हम लोग मांग करते हैं कि शुद्ध पेयजल मिल सके और क्षेत्र की जहां जहां पाइप लाइन टूटी हुई है उसे सही कराया जाय जिससे उसमें गंदे नाले का पानी ना जाए इस वजह से काफी खतरा रहता है और मोटर की भी उचित व्यवस्था कराई जाए आए दिन पानी की किल्लत से हम लोग बच सके अगर हम लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिला तो हम लोग आगे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे| इस मौके पर विशाल सिंह, अनिल पटेल, शशिकांत साहनी, रोहित पटेल, सरफराज, इमरान, शिव पासवान, कमल गुप्ता, मुकेश यादव, रितिक यादव, सौरव यादव, चंद्रशेखर पटेल, श्रेयांश त्रिपाठी, राजबहादुर, पंकज सिंह, अशोक सिन्हा,दिलीप पटेल इत्यादि लोग शामिल थे|

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट