नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार
चंदौली। थाना सकलडीहा पुलिस ने बिहार के सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की ठगी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक सदर अनंत चंद्रशेखर और क्षेत्राधिकारी सकलडीहा रघुराज के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अभिषेक सिंह छोटू उर्फ संतोष सिंह (32 वर्ष) पुत्र कौशलेन्द्र सिंह निवासी ग्राम नूरनगर काही, थाना जलालपुर, जिला सारण छपरा, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, अभियुक्त ने वर्ष 2022-23 में चंदौली के मनीष यादव पुत्र कल्पू यादव और उसके तीन साथियों से बिहार के न्यायालय व अन्य विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर 29 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए थे, जबकि 21 लाख रुपये नकद लिए थे। इसके बाद उसने फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर और सर्विस बुक बनाकर पीड़ितों को ठगा।अभियुक्त के खिलाफ थाना सकलडीहा पर मुकदमा संख्या 206/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120B भादवि में मामला दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी डेढ़ावल उपनिरीक्षक जनक सिंह और का0 अभिषेक सिंह शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट