चंदौली

चंदौली-आधी आबादी का पचास प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित हो। - सतीश मिश्र "बाबा"

चंदौली

डीडीयू नगर -  "अगर भारत 21वीं सदी में जाना चाहता है,यदि आप भारत को विश्वगुरु बनते देखना चाहते है या भारत को दुनिया के विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना चाहते हो तो हमे अपनी महिलाओं को देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक क्षेत्र में बराबर की भागीदारी देनी होगी और आधी आबादी का सिर झुकाकर सम्मान करना होगा । इस दिशा में देश की संसद को विचार करना होगा।" उक्त बातें निर्भया सेना के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र "बाबा " ने महमूदपुर स्थित जिलाध्यक्ष अख्तरी बेगम के आवास पर आयोजित बैठक में कही।  बैठक को संबोधित करते हुए  उन्होंने आगे कहा कि "जब सुप्रीम कोर्ट ने संपत्ति में बेटे और बेटी को बराबरी का अधिकार दिया है , तब हम महिलाओं की पचास प्रतिशत की भागीदारी देश की संसद,विधान सभा,  पंचायत और सरकारी तथा निजी सेवाओ में क्यो नही सुनिश्चित कर सकते है। इसके लिए आवश्यक है कि बालिकाओ की शिक्षा प्रायमरी से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक बिल्कुल मुफ्त हो। भारत सरकार मात्र दस वर्षों के लिए इस बात का प्रावधान करे कि बालिकाओं को प्रत्येक क्षेत्र में जाने लायक बनाने की जिम्मेवारी शिक्षण संस्थाओं के जिम्मे हो। निर्भया सेना आधी आबादी को पूरा हक दिलाने के लिए कटिबद्ध है।"
   इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अख्तरी बेगम के अलावा चंदौली सदर  की नगर अध्यक्ष शीला देवी, माया कुशवाहा, मीरा सिंह, सुमन देवी, शायमा परवीन , किरण देवी, शांति देवी, अमृता कुमारी सहित  लाल बहादुर , मीडिया प्रभारी संजय कुमार और पदाधिकारीगण वीरांगनायें उपस्थित रही।

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट