भोपाल

कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानिए कैसे करें आवेदन

भोपाल

मध्य प्रदेश के कॉलेजों में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कक्षाओं में आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएड कॉलेज में प्रवेश के लिए भी पंजीयन शुरू हो गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 1450 निजी और सरकारी कॉलेजों के आगामी सत्र 2021-22 की गाइडलाइन पहले ही जारी कर दी है। यूजी में प्रवेश के लिए पंजीयन 12 अगस्त तक चलेंगे। इस बार विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए ई-प्रवेश के लिए निर्देश दिए हैं। पंजीयन से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक दाखिले की समूची प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। इसके बाद तीन चरणों की काउंसिलिंग से विभाग यूजी के आठ लाख और पीजी की करीब तीन लाख सीटों पर छात्र-छात्राओं प्रवेश कराएगा। काउंसिलिंग में शामिल होने वाली छात्राओं को पंजीयन कराने पर कोई भी शुल्क नहीं लगाया गया है। उनका पंजीयन निश्शुल्क होगा, लेकिन छात्रों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा।

वहीं विभाग ने यूजी में संकाय बदलने वाले विद्यार्थियों के लिए मेरिट सूची में पांच फीसद अंक की कटौती की है। यूजी के पंजीयन 12 अगस्त और पीजी के सात अगस्त तक चलेंगे। यूजी के सत्यापन दो से 14 और पीजी के दो से नौ अगस्त तक होंगे। यूजी का अलॉटमेंट 20 अगस्त और पीजी का अलाटमेंट 14 अगस्त को होगा। वहीं, यूजी की दूसरे चरण की काउंसिलिंग में 27 अगस्त से 14 सितंबर और पीजी की 21 अगस्त से 11 सितंबर तक चलेगी। इसके बाद यूजी की सीएलसी 16 सितंबर से 30 सितंबर तक और पीजी की सीएलसी 14 से 30 सितंबर तक चलेगी।

बीएड में 758 कॉलेज देंगे प्रवेश

प्रदेश में 758 बीएड कॉलेजों की करीब 70 हजार सीटों पर प्रवेश देने के लिए रविवार से पंजीयन शुरू हो रहे हैं। विद्यार्थी घर बैठे या कियोस्क से पंजीयन कर सकते हैं। वहीं, सत्यापन के लिए वे अपने दस्तावेजों को अपलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन सत्यापन होगा। विद्यार्थियों का डाटा सत्यापन के लिए कॉलेजों को भेजा जाएगा। प्रोफेसर विद्यार्थियों द्वारा भरी गई जानकारी का उनके अपलोड किए गए दस्तावेजों के साथ सत्यापन करेंगे।

कॉलेजों में बनाए गए हेल्प सेंटर

विभाग ने कॉलेजों में प्रवेश के लिए हेल्प सेंटर बनाए हैं। जहां विद्यार्थी अपनी किसी भी समस्या का निराकरण करा सकता है। इसके अलावा वे कोई भी असुविधा के लिए मुख्यालय स्तर पर 0755-2551698, 2554763 और एमपी ऑनलाइन के हेल्प सेंटर 0755-6720201 और बीएड के लिए 0755-2554572 पर संपर्क कर सकते हैं। बीएड कॉलेज में ऑनलाइन प्रवेश कराने विभाग तीन राउंड कराएगा।