चंदौली

चंदौली -पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली की टीम घोषित की गई टीम की कमान सचिन विश्वकर्मा के हाथों

चंदौली

24 अप्रैल से रुड़की उत्तराखंड के पंवार सिंह स्टेडियम में आयोजित इंटर एकेडमी इंटर स्टेट टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आज पूर्वांचल स्पोर्ट्स चंदौली की टीम घोषित की गई टीम की कमान सचिन विश्वकर्मा को दो गए है टीम के कोच और मेंटोर शौजब हुसैन को बनाया गया है टीम के मैंजर दीपक यादव होंगे टीम के फिजियो जय यादव होंगे टीम 23 अप्रैल को बनारस जंक्शन से प्रस्थान करेगी पूरी टीम इस प्रकार है सचिन विश्वकर्मा कप्तान धनेश जायसवाल उप कप्तान ,सागर ,लक्ष्य पांडे कृष्णा कुमार ,सूरज यादव ,अमन ,अंकित, श्रेयांश, करण,विवेक कुमार ,जुल्फीकार अली ,समद खान , आज़म,टीम को गुडलक दिया पूर्वांचल स्पोर्ट्स के संरक्षक हरिचंद्र भारती मीडिया प्रभारी विभाष श्रीवास्तव और मुकेश पटेल सुभाष चौधरी एवम् मनोज कुमार उपस्थित रहे