सनबीम स्कूल मुगलसराय में हुआ दो दिवसीय ग्लोबल STEAM सेशन — ऑस्ट्रेलिया के विशेषज्ञों ने साझा किए नवाचार के सूत्र*
दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय में दिनांक 8 और 9 नवम्बर , दिन शनिवार व रविवार को दो दिवसीय STEAM ( साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आर्ट एंड मैथ मैटिक्स) सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया की द यूनिवर्सिटी आफ मेलबॉर्न से आए ग्लोबल STEAM विशेषज्ञ व विज्ञान विषय के प्रो. एमिली रोशेट और प्रो. जान एच. वैन ड्रील ने प्रशिक्षण दिया।कार्यक्रम के शुभारंभ पर आयोजित विशेष असेंबली में विद्यार्थियों ने मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का हृदय जीत लिया। इसके पश्चात विद्यालय के सेक्रेटरी श्री यदुराज कानूडिया, डायरेक्टर श्रीमती श्वेता कानूडिया, एडिशनल डायरेक्टर श्रीमती श्रुति अग्रवाल,…
Continue Reading