अवैध उत्खनन जोरो पर,रेत माफिया हुए फिर से सक्रिय, अवैध उत्खनन रोकने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर हैं वह आंख बंद किए हुए।
शाहपुर (आशीष राठौर ) : क्षेत्र में लंबे समय से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन किया जा रहा है। विभागीय अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय हाथ में हाथ धरे बैठे हैं। खनिज संपदा के अंधाधुंध खनन और परिवहन का कार्य तेजी से चल रहा है। पूरे क्षेत्र में खनिज माफिया तथा कथित ठेकेदार रेत की खुलेआम लूट मचाकर शासन को राजस्व की भारी क्षति पहुंचा रहे हैं। दूसरी ओर खनिज विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को अपने आप से फुर्सत नहीं है। अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। माफिया जहां रात्रि में नदियों को छलनी कर रहे हैं। साथ ही बिना रोक-टोक के परिवहन भी कर रहे हैं। बावजूद इसके माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।रेत ठेकेदार के कर्मचारी शाहपुर ब्लॉक में शासन के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं खनिज माफिया तगड़ा मुनाफा, अधिक पैसे कमाने के चक्कर में रेत का अवैध उत्खनन करने में लगे हुए हैं । जानकारी अनुसार शाहपुर ब्लॉक के सातलदेही, मलवर, गुवाड़ी, टाँगनामाल, आमडोह, गांधीग्राम औऱ चोपना क्षेत्र में दिनों अवैध उत्खनन का बोलबाला चल रहा है और चोपना की रायलटी काट कर दी जा रही है ! खनन को रोकने के लिए कोई भी अधिकारी नहीं है जिससे खनन माफिया अवैध खनन करने में कोई कसर नही छोड़ रहा है, दूसरी ओर खनिज विभाग और राजस्व विभाग ने जैसे इन्हें अवैध उत्खनन करने की पूर्ण छूट दे रखी है जिससे इनके हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं । रात होते ही इन ठेकेदारों के कर्मचारियों द्वारा नदी नालों में मशीन डालकर तो कहीं मजदूरों से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। जेसीबी मशीन से नदी में गड्ढे हो रहे है। साथ ही शासन को राजस्व का नुकसान भी रेत माफियाओं द्वारा लगाया जा रहा है। लाखों के राजस्व का नुकसान सरकार को हो रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी ब्लॉक एवं जिला के अधिकारियों को नहीं होगी।अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही करने से आना कानी किया जाता है।जिससे इन ठेकेदारों को अवैध खनन करने में कही ना कही इन अधिकारियों की मिलीभगत दिखाई देती है।