बैतूल

कुंडी प्राचार्य के पास ब्लाक में मलाईदार पद : बीआरसी , बीईओ, प्राचार्य हाई स्कूल साथ डीडीओ पावर भी

बैतूल

शाहपुर (आशीष राठौर ) : जनजाति कार्य विभाग में एक शिक्षक को विभाग द्वारा 3 – 4 पद से नवाजा जा रहा है ! जिसमे जमकर मलाई खाई जा रही है ! विभाग के शिक्षक बंद जुवानी कह रहे है की विभाग के पास ब्लाक में कोई और योग्य  शिक्षक नही मिल रहा है जिसे ये पद दिया जा सके ! एक ही शिक्षक को अनेक पद देने के पीछे जिला अधिकारीयो की क्या मंशा है ये तो वही जान सकते है ! कुंडी प्राचार्य गुलाब राव बरडे को लगातार जिला मुख्यालय से संरक्षण मिलने के कारण अनेक पद पर बने हुए है, मामला अब धीरे धीरे सामने आते जा रहे हैं । विभागीय सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चला है की सभी प्रभार के आदेशों में कुंडी प्राचार्य लिखा गया और सीधे प्रभार सौंप दिए गए चाहे वो एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में प्राचार्य सुरेंद्र कुमार डोनीवाल के निलंबन के पश्चात मिला प्रभार हो या फिर पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी वी के नामदेव के सेवानिवृत्त के पश्चात अतिरिक्त प्रभार दिया गया हो । गुलाब राव बरडे के जिला मुख्यालय से संरक्षण को इस प्रकार समझा जा सकता है की कलेक्टर के आदेश में उन्हे एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के प्राचार्य का प्रभार दिया गया था जिसमे जनजाति कार्य विभाग के एक जिला अधिकारी की मेहरबानी के चलते उन्हें मॉडल स्कूल जनजातीय कार्य विभाग के प्राचार्य का भी प्रभार दिया गया !

कैसे किया गया कलेक्टर के पत्र का दुरुपयोग

विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार कार्यालय कलेक्टर जिला बैतूल के आदेश क्रमांक 2084 दिनांक 20.05.2024 में स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के स्थानीय व्यवस्थाओं हेतु गुलाब राव बरडे को प्रभार सौंपा गया इसी आदेश का उपयोग करते हुए शा.आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाहपुर के नाम से पत्र निर्माण कर (पत्र क्रमांक 48 दिनांक 24.05.2024) के जरिए वित्तीय अधिकारों को भी गुलाब राव बरडे को प्रदान कर दिया गया जबकि उच्च पद (व्याख्याता) पर बैठे हुए EMRS में अटैच कर्मचारियों को इसका प्रभार दिया जाना था ।