निवाड़ी

गहोई समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित 20 सदस्यीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह

निवाड़ी

निवाड़ी ।गहोई वैश्य समाज की यज्ञशाला भवन मैं नवनिर्वाचित गहोई वैश्य समाज के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह की मुख्य अतिथि निवाड़ी विधायक अनिल जैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्वाचन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र खर्द तथा शैलेंद्र नाथ नीखरा जिला शिक्षा अधिकारी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया। मंचासीन नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण प्रकाश  खर्द एवं पूर्व अध्यक्ष डॉ मैथिली शरण गुप्ता उपस्थित रहे नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को समारोह के मुख्य अतिथि ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई एवं प्रमाण पत्र  भी वितरित किए  कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त एवं मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला व दीप प्रज्वलित कर किया।  समारोह के अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत करने वालों में नवनियुक्त अध्यक्ष कृष्ण प्रकाश खर्द, उपाध्यक्ष  आशीष मोदी, कोषाध्यक्ष  राकेश कुमार नीखरा, महामंत्री  धीरेन्द्र कुमार नीखरा, विष्णु कान्त खरया (दीपक)मंत्री, विनीत कुमार रेजा सचिव संजीव कुमार नगरिया सह सचिव व कार्यकारिणी सदस्य सुनील मोदी, अरुण कुमार खर्द, अनूप बड़ौनिया, सुभाष इटौदिया, लक्ष्मी कान्त खरया, पंकज मोदी, पुष्कर गुप्ता, दिनेश कुमार धूसर विनोद मोदी देवेन्द्र कुमार नौगरईया शरद नौगरईया दीपक कुमार खर्द शामिल रहे। अतिथियों के द्वारा निर्वाचन समिति के पदाधिकारी एवं गहोई समाज के पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को विदाई प्रमाण पत्र वितरित किए गए। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक अनिल जैन ने कहा कि गहोई वैश्य समाज हमारा घर है हम एक दूसरे के साथ विकास के कार्य में कंधे से कंधा लगाकर चलते हैं उन्होंने कहा कि समाज के गरीब निर्धन लोगों की मदद करना हमारा मुख्य उद्देश्य समाज के द्वारा जो भी मांगे रखी हैं वह हम नवनिर्वाचित अध्यक्ष के साथ बैठकर पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र नाथ नीखरा ने कहा कि गहोई वैश्य समाज के गरीब निर्धन लोगों कि हमेशा मदद करना चाहिए उनको शिक्षा के क्षेत्र में व समाज के विकास कार्यों को लेकर भी विस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि समाज के लोगों के द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करना एक दूसरे की मदद करके उसको  अग्रसर की ओर ले जाना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। गहोई वैश्य समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण प्रकाश खर्द ने कहा कि समाज के निर्धन छात्र छात्राओं के लिए हमेशा मदद के लिए आगे रहेंगे उन्होंने कहा कि मैं अपने स्वयं के द्वारा समाज के प्रतिभावन छात्र छात्राओं  को ₹6000 की राशि प्रत्येक वर्ष दिए जाने की घोषणा की उन्होंने कहा कि समाज के द्वारा एक शब बॉक्स भी लिए जाने की मांग रखी। नवनिर्वाचित गहोई समाज के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण प्रकाश खर्द ने समारोह की अतिथियों को राधा कृष्ण की स्मृति चिन्ह भी भेंट किए समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ मैथिली शरण गुप्ता के द्वारा कराए गए मंदिर विकास के कार्यों की भूरी भूरी सराहना की। समारोह मे लल्लू रामनगरिया संतोष कुमार नगरिया अजय कुमार खर्द आलोक मोदी संतोष धूसर रोहन जैन अवध बिहारी गुप्ता एडवोकेट संतोष मोदी बृजमोहन धूसर शंकरलाल बडोनिया, ओम प्रकाश मोदी राजीव कुमार गुप्ता राजेंद्र प्रसाद सिजरिया चंद्रप्रकाश सिजरिया राजुल शेखर सहित अनेक समाज के लोग शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री धीरेंद्र गुप्ता आशीष मोदी  ने किया।