चंदौली

वाराणसी - कार्यक्रम में तैयारी की जानकारी लेने पहुंचे अधिकारी गण, शिव कथा के आयोजन से पहले सफाई और जागरूकता की पहल

चंदौली

 


      महामण्डलेश्वर श्री सन्तोष दास ‘सतुआ बाबा जी’ के सानिध्य में आयोजित शिव महापुराण कथा पण्डित प्रदीप मिश्र जी (सिहोर वाले) की वाराणसी में दिनांक 20-11-2024 से 26-11-2024 तक श्री सतुआ बाबा गौशाला, डोमरी, में होने जा रही है। इस दौरान 4-5 लाख भक्तों की भीड़ जुटने की संभावना है।संत सतुआ बाबा आश्रम से गंगा घाट तक सृजन सामाजिक विकास न्यास, सीआरपीएफ, और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य न केवल क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना था, बल्कि लोगों को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करना भी था।  
शिव महापुराण कथा से पहले सफाई अभियान  

संत सतुआ बाबा आश्रम पर 20 नवंबर से शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होना है। कथा से एक दिन पहले, गंगा घाट तक सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों और दर्शनार्थियों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई। सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा, "गंगा मां को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। गंदगी न फैलाएं और कचरे को कूड़ेदान में डालें।"  
मुख्य अतिथि और अधिकारियों की भागीदारी  


इस स्वच्छता अभियान के मुख्य अतिथि सीआरपीएफ की 95वीं बटालियन के कमांडेंट आर.एस. बालापुरकर थे। पूज्य संत सतुआ बाबा ने भी सभी को आशीर्वाद दिया और स्वच्छता के महत्व पर जोर दिया।  वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गंगा रेती पर पर आने जाने के लिए बनाए गए रास्ते पर लगाए जा रहे प्लेट और रास्ते की जानकारी ली उसपर बैरिकेटिंग करने हेतु कहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को ध्यान में रखते हुए, हेलीपैड और अन्य व्यवस्थाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए गए।  

शिव महापुराण कथा की तैयारियां अंतिम चरण में  

डोमरी गंगा घाट पर आयोजित शिव महापुराण कथा में प्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सात दिनों तक शिव महिमा का बखान करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र को स्वच्छ और व्यवस्थित रखने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।  

 कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अधिकारी और सदस्य  
- मंडलायुक्त: कौशल राज शर्मा  - पुलिस उपायुक्त: काशी गौरव बंशवाल  अपर पुलिस उपायुक्त: काशी नीतू सिंह  सीआरपीएफ कमांडेंट: आर.एस. बालापुरकर  सृजन सामाजिक विकास न्यास: अनिल कुमार सिंह, प्रियांशु सिंह, सौरभ सिंह पटेल  नगर निगम टीम: अपर्णा बाजपेई (इंस्पेक्टर)  इस आयोजन के माध्यम से संत सतुआ बाबा और सृजन सामाजिक विकास न्यास ने गंगा और उसके आस-पास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने का आह्वान किया है। "स्वच्छता ही सेवा है" के संदेश के साथ यह पहल क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक प्रेरणा होगी।इस बीच महामंडलेश्वर संतोषदास सतुआ बाबा के साथ आयोजन समिति के संजय केशरी संदीप केशरी नीरज केशरी आदि लोग उपस्थित थे।