भोपाल

भोपाल के प्रणामी मंदिर में शरद पूर्णिमा पर 1001 लीटर दूध की खीर वितरण

भोपाल

श्री कृष्ण प्रणामी मन्दिर शिवाजी नगर भोपाल में शरद पूर्णिमा महोत्सव के उपलक्ष गत वर्षों के भाँति इस वर्ष भी श्रध्दलुओं को खीर का प्रासाद  वितरित किया गया। सुबह 8 बजे से श्रधालुओं ने बड़ी मात्रा में परिवार के साथ मन्दिर पहुँच राजश्यामा जी के दर्शन किए और खीर का प्रसाद ग्रहण किया। मन्दिर के पुजारी पंडित श्री अमरनाथ शर्मा जी ने बताया की श्री राज - श्यामा जी की कृपा से एवं स्थानिय धर्म प्रेमी सुन्दर साथ के सहयोग से इस बर्ष 1001 लीटर दूध की खीर बनाई गई। जबकी 501 लीटर दूध की खीर बननी थी परन्तु स्थानीय सुंदरसाथ बड़े ही उत्साह तन मन और धन से सहयोग किया और 1001 लीटर दूध की खीर बनाई गई।  रात्रि को खुले आसमान के नीचे रखी गई। और प्रातः 8 बजे से स्टाल लगा कर प्रासाद के रूप में सभी भक्त जनों को वितरित किया गया। श्री पुजारी जी द्वारा बताया गया की शरदपूर्णिमा की रात्रि श्री राजश्यामा जी रास मंडल में सखियों के संग रास करते हैं। और रात्री में अमृत की वर्षा होती है। और इस अवसर में खीर का भोग बनाकर खुले आसमान के नीचे रख कर भगवान् को भोग लगाते हैं। और सुबह से अमृतमयी प्रसाद का वितरण किया जाता है। खीर का प्रसाद अत्यंत स्वादिष्ट होने के साथ स्वास्थ के लिए भी अत्यंत लाभकारी होती हैं। पुजारी ने सभी सुंदरसाथ का ह्रदय से आभार व्यक्त किया।