चंदौली

चंदौली-वनवासी समाज को गांव में सार्वजनिक स्थान पर बसाए जाने पर ग्रामीणों में आक्रोश

चंदौली

 

 

नियमताबाद ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत हरिशंकरपुर में आज ग्राम पंचायत के लोगों के द्वारा हरिशंकर पुर में ग्राम सभा की जमीन में वनवासी समाज को बसाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने उसका विरोध किया, बताते चलें कि चंधासी आईपी मॉल के समीप में कई वर्षों से वनवासी समाज के लोग रह रहे हैं लेकिन सरकार के द्वारा  सड़क चौड़ीकरण किया जा रहा है जिससे कि वनवासी समुदाय पूरी तरह से उजड़ जाने को लेकर हरिशंकर पुर के वर्तमान प्रधान से मिला ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा की खाली जमीन रकबा नंबर 250 में वनवासी समाज को स्थापित करने के लिए ग्रामीणों से बात किया जिसमे की सारे ग्रामीण सहमत भी थे ग्रामीणों की माने तो कल क्षेत्रीय लेखपाल के द्वारा अपने मनमानी ढंग से ग्राम सभा की खाली अन्य जमीन पर वनवासी समाज को बसाने की बात कर रहा है जिसकी मनमानी करने पर ग्राम सभा के लोगों ने उसका पूरा विरोध भी किया जिसमें लेखपाल ने ग्रामीणों को देख लेने की धमकी भी दिया, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लेखपाल के मनमानी ढंग से वनवासी समाज को ऐसे स्थान पर बसाया जा रहा है जहां पर महिलाएं विद्यालय के बच्चे और भी कई गांव के लोगों का उसे स्थान से आना जाना है ऐसे सार्वजनिक स्थान पर वनवासी समाज को बसाया जाना बिल्कुल उचित नहीं है जिसका आज ग्रामीणों ने पूरी तरह से विरोध किया है विरोध प्रदर्शन करने में मुख्य रूप से विनोद यादव, रामदेव राम, रफीक, बल्लू राम, कल्लू राम, शंभू, दूधनाथ, मन्नू, रोहित सिंह, सिराज, अनवर, इब्राहिम, संजय यादव, अलगू यादव,इत्यादि की संख्या में सैकड़ो लोग मौजूदथे

 

चंदौली से सूर्यप्रकाश सिंह की रिपोर्ट