योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कानपुर स्थित कानपुर यूनिवर्सिटी में 7 सितंबर से 8 सितंबर 2024 तक दो दिवसीय नेशनल योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें यूपी, दिल्ली,गुजरात,बिहार,झारखंड, छत्तीसगढ़,अमित योगा सेंटर, नन्द बॉक्सिंग एंड योगा ट्रेनिंग सेंटर से लगभग 300 योगा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।जिसमे उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान,बिहार व नन्द बॉक्सिंग एकेडमी एंड योगा ट्रेनिंग सेंटर संयुक्त रूप से उपविजेता बनी जबकि गुजरात तीसरे स्थान पर रही।योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा चंदौली जनपद के सेक्रेटरी कुमार नन्दजी ने बताया की चंदौली जिले से शालिनी जायसवाल ने गोल्ड मेडल जीती जबकि आदिति वेदराज,रुजदा जबी,अंजली दुबे ने अपने अपने वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीती।इन खिलाड़ियों द्वारा अच्छा प्रदर्शन करने पर योगा एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव शोभित पाण्डेय ने भी बधाई दी जबकि सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा आदिति व रूजदा द्वारा मेडल जितने पर डॉ विनय वर्मा तथा माउंट बीकन स्कूल की अंजली द्वारा मेडल जितने पर दुर्गेश पाण्डेय ने भी खिलाड़ियों को बधाई दी।योगा एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के ज्वाइंट सेक्रेटरी तथा नन्द बॉक्सिंग एकेडमी एंड योगा ट्रेनिंग सेंटर के कोच कुमार नन्दजी ने बताया की यह विजेता चारों खिलाड़ी एकेडमी में अभ्यास करते है।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट