none

समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव ने गावो का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया

none

मुगलसराय विधानसभा के विभिन्न गांवों में भारी बारिश के वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी मिलते ही मुगलसराय विधानसभा समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी चंद्रशेखर यादव ने गावो का दौरा किया और स्थिति का जायजा लेते हुए प्रभावित परिवारों से मुलाकात किया साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से वार्ता किया की तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई जाए और मुआवज़े की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाए। उन्होंने कहा कि यह समय जनता के साथ खड़े रहने का है। जो भी परिवार बारिश से प्रभावित हैं, उन्हें मदद पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।भारी बारिश से क्षेत्र के कई कच्चे मकान गिर गए हैं, लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। लेकिन भाजपा सरकार के जिम्मेदार नेता और अधिकारी सिर्फ कागज़ों में राहत बाँट रहे हैं। ज़मीन पर कोई मदद नहीं पहुँच रही। जनता तक न तो राहत सामग्री पहुँची है, न ही मुआवज़े की कोई व्यवस्था की गई है। यह सरकार केवल प्रचार में व्यस्त है, जनता की पीड़ा से नहीं।मैंने खुद मौके पर जाकर देखा कि पीड़ित परिवारों को अब तक कोई सहायता नहीं मिली। प्रशासन को तत्काल मदद देने के निर्देश दिए हैं। अगर जल्द राहत नहीं मिली, तो हम सड़क पर उतरकर जनता की आवाज़ उठाएँगे। जनता ने भाजपा पर भरोसा किया था, लेकिन आज वही जनता बारिश में बेहाल है और सरकार खामोश है।आज जनता परेशान है — किसान दुखी है, नौजवान बेरोजगार है, व्यापारी हताश है और गरीब का चूल्हा बुझा हुआ है।भाजपा सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे हर साल दो करोड़ नौकरियां", "किसानों की दोगुनी आय", "महंगाई पर नियंत्रण"लेकिन सच्चाई यह है कि आज सबकुछ उल्टा हो गया है।महंगाई आसमान छू रही है, गैस सिलेंडर से लेकर दाल-आटा तक आम आदमी की पहुँच से बाहर है।किसान खेत में पसीना बहा रहा है, पर फसल का दाम नहीं मिल रहा।नौजवान पढ़-लिखकर दर-दर की ठोकरें खा रहा है, रोजगार का कोई अवसर नहीं। और जब जनता तकलीफ़ में है, तब भाजपा के नेता एसी कमरों में बैठकर फोटो खिंचवाने और भाषण देने में व्यस्त हैं।बारिश से मकान गिर जाए, सड़क टूट जाए, गाँव में पानी भर जाए — तो भाजपा के नेता गायब हो जाते हैं।जनता पूछती है — चुनाव के वक्त जो घर-घर आए थे, अब कहाँ हैं? भाजपा ने धर्म और जाति की राजनीति करके लोगों को बाँटने का काम किया है, लेकिन रोटी, रोज़गार और सम्मान की बात कभी नहीं की। देश को आगे ले जाने के बजाय, भाजपा सरकार ने जनता को पीछे धकेल दिया है।इस दौरान तस्लीम अंसारी,महेंद्र माही,सौरभ बिंद,बलदेव बिंद,चंदन बिंद,उत्तम बिंद,सरवन बिंद,गोपाल बिंद,महेश बिंद,दीपक बिंद,अजय विधायक मौजूद रहे।