मुगलसराय, 9 सितंबर 2024: सनबीम स्कूल मुगलसराय में आज प्रातः कालीन सभा के दौरान कक्षा दसवीं से ग्यारहवीं में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित होने वाली बहुप्रतीक्षित मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा के पोस्टर का विधिवत अनावरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के उप-प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह व श्री राजेश सिन्हा जी ने पोस्टर का अनावरण किया और बच्चों को इसके बारे में जानकारी दी|इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों को इस छात्रवृत्ति परीक्षा के महत्व और उपयोगिता के विषय में अवगत कराया। मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा से चयनित छात्रों को कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं में शत-प्रतिशत छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, जिससे उन्हें शिक्षा का सर्वोत्तम स्तर प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उप-प्रधानाचार्य श्री राम प्रताप सिंह ने इस मौके पर कहा कि "मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहते हैं। यह परीक्षा न केवल छात्रों की मेधा को निखारने का माध्यम है, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है।"यह परीक्षा हर वर्ष की भांति, वर्ष 2025 के मार्च महीने में आयोजित की जाएगी, और परीक्षा आयोजित करने का दिन और समय, कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा की समयावली (डेट शीट) रिलीज़ होने के बाद घोषित की जायेगी|,इस अवसर पर छात्रों ने भी पोस्टर को देखकर अत्यधिक उत्साह व्यक्त किया और परीक्षा की तैयारी के लिए अपने संकल्प को दोहराया। विद्यालय प्रबंधन ने भी छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। और साथ ही इस परीक्षा के बारे में अपने साथियों को जानकारी देने के लिए भी प्रेरित किया ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक ज़रूरतमंद बच्चे ले सकें और परीक्षा में शिरकत कर सकें|,इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का फॉर्म सनबीम स्कूल मुग़लसराय के रिसेप्शन से अथवा स्कूल के वेबसाइट से, दिनांक 1 अक्टूबर 2024 से प्राप्त किया जा सकता है| ग्यारहवीं कक्षा में जो विद्यार्थी - साइंस, कॉमर्स औऱ ह्युमैनिटीज़ मे दाखिला लेना चाहते हैँ औऱ अपने शहर मे रहकर बोर्ड और कम्पटीटिव परीक्षाओं मे जो अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैँ उनके लिए मेधा छात्रवित्ती टेस्ट मे रजिस्टर करना पहला कदम होना चाहिए!