चंदौली

आज के परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौती नाम विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन

चंदौली

 अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के एक होटल में आज के परिवेश में पत्रकारिता एक चुनौती नाम विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी जिले के उपस्थित पत्रकारों ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया। वही जिले में पत्रकारों के मौलिक अधिकार व पत्रकार समाज के हित व पत्रकार सुरक्षा में कार्य किए जाने को लेकर जिले में चंदौली प्रेस क्लब स्थापित किए जाने पर विशेष चर्चा की गई। इस गोष्ठी में आए हुए सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने जिले चंदौली प्रेस क्लब की नींव रक्खे जाने को लेकर अपनी बहुमूल्य योगदान व समर्थन प्रदान करते हुए सहमति जताई। जिले के पत्रकार संगठन को और सशक्त संगठित रखा जाए इस पर विचार विमर्श करते हुए अन्य कई बिंदुओं पर सभी लोगों ने अपना-अपना विचार व्यक्त किया। साथ ही सभी वरिष्ठ पत्रकार साथियों ने पत्रकार समाज के लिए एकजुट होकर पत्रकार एकता की मिशाल पेश की। इस गोष्ठी में उपस्थित डॉ अनिल यादव जी, डॉ विनय कुमार वर्मा वरिष्ठ पत्रकार, अमरेंद्र पांडेय जी अमर उजाला ब्यूरो चीफ, धीरेन्द्र सिंह शक्ति जी जयदेश अखबार ब्यूरो चीफ व राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष, सरदार महेंद्र सिंह, कृष्ण कांत गुप्ता वरिष्ठ पत्रकार, बृजेश कुमार जी सच की दस्तक संपादक, पवन तिवारी, आशाराम यादव, कमलेश तिवारी, राजीव जायसवाल, आनंद सिंह, सूर्य प्रकाश सिंह, सुभाष विश्वकर्मा, कृष्ण मोहन गुप्ता, संदीप कुमार निगम, देवेश गुप्ता सहित अन्य पत्रकार साथी भी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल यादव ने किया। सभी का स्वागत और आभार संदीप कुमार निगम ने की और कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मोहन गुप्ता ने किया।

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट