अधिवक्ता खालिद वकार आबिद की शिकायत पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग पहुंचा सियाराम की मौत का मामला
पीडीडीयू नगर। गाजीपुर के नौनहरा थाना परिसर में नौ सितंबर की रात धरने पर बैठे लोगों पर हुए लाठीचार्ज में घायल स्कुंदीपुर गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय (35) की मौत का मामला मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है। पीडीडीयू नगर निवासी अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता खालिद वकार आबिद ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से मामले में हस्तक्षेप करने और मृतक सियाराम उपाध्याय के परिवार के इंसाफ के लिए गुहार लगाई है।राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग,नई दिल्ली ने खालिद वकार आबिद की शिकायत का प्रमुखता से संज्ञान ले लिया है। सिविल बार एसोसिएशन, जनपद चंदौली के पूर्व उपाध्यक्ष और कसाब महाल निवासी…
Continue Reading