दुल्हीपुर ठंड में उम्मीद की गर्माहट बने उरूज हैदर ,खुद मैदान में उतरकर 151गरीबों को बांटे कंबल, बने प्रेरणा
दुल्हीपुर ठंड में उम्मीद की गर्माहट बने उरूज हैदर ,खुद मैदान में उतरकर 151गरीबों को बांटे कंबल, बने प्रेरणा
विकासखंड नियामताबाद के दुल्हीपुर स्थित जाफरी परिसर में रविवार को मानवता, सेवा और संवेदनशील नेतृत्व का प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला। कड़ाके की ठंड के बीच ग्राम प्रधान प्रत्याशी उरूज हैदर स्वयं गांव के लोगों को करीब 151 गरीब, असहाय, वृद्ध, दिव्यांग एवं विधवा महिलाओं के बीच कंबल का वितरण कराया। ठंड से राहत दिलाने के उद्देश्य से किया गया यह आयोजन जरूरतमंदों के लिए संबल बना। वहीं ग्राम प्रधान प्रत्याशी उरूज हैदर ने कहा कि जनता हमें अपना…
Continue Reading