पड़ाव-दीपावली में की गई मां काली की पूजा, दर्शन करने को भक्तगण का जन सैलाब उमड़ा
पड़ाव क्षेत्र के निबुपुर में मौर्यवंशी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में कई वर्षों से लगातार काली पूजन का आयोजन दीपावली के शुभ अवसर पर किया जाता है उसी क्रम में इस बार पुनः काली पूजन का आयोजन नींबूपुर में किया जा रहा है बताते चलें इस काली पूजन का पंडाल इतना मनमोहक आकर्षक रहा कि लोग दूर-दराज के क्षेत्र से इस पंडाल को देखने के लिए लगातार आते रहे स्थानीय निवासी अंकित मौर्य ने बताया कि निबुपूर स्थित मां काली का पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही बनाए गए पंडाल में पूजा करने लिए महिला…
Continue Reading