भौंरा नदी के खर्रा घाट पर अवैध रेत खनन जोरों पर, ग्रामीणों ने दिखाई हिम्मत : जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत से फल-फूल रहा रेत माफियाओं का कारोबार
शाहपुर: भौंरा नदी के खर्रा घाट से बड़े पैमाने पर अवैध रेत खनन का मामला सामने आया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रेत माफिया अहमद खान और पिंटू अंसारी द्वारा क्षेत्र में दहशत का माहौल बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ये माफिया तरबूज डांगरवाडी और स्थानीय लोगों को डराकर नदी से रेत निकालने का कार्य करवा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार भौंरा के ढोढरामोहर से हर्राढाना नर्मदापुरम तक रोड बनाकर प्रतिदिन लगभग 200 डंपर रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है, जिससे न केवल सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरणीय…
Continue Reading