चंदौली: मथुरा में आयोजित 21 से 23 जुलाई तक सब जूनियर गर्ल्स मुक्केबाजी प्रतियोगिता में चंदौली जनपद के नन्द बॉक्सिंग एकेडमी से रूज़दा जबी तथा अदिति वेदराज का चयन हुआ था जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर चंदौली जनपद का नाम रोशन किया।चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला महासचिव तथा एनआईएस बॉक्सिंग कोच कुमार नन्दजी ने बताया कि 35 से 37 किलो भार वर्ग में रु जबी ने सिल्वर मेडल जीती तथा अदिति वेदराज ने 49 से 52 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीती। जिसमें रुजदा जबी को 15 दिवसीय गाजियाबाद में होने वाले कैंप के लिए चयन किया गया है जहां इस भार वर्ग के सिल्वर तथा गोल्ड मेडलिस्ट में पुनः अच्छा प्रदर्शन वाले करने वाले खिलाड़ियों का चयन ग्रेटर नोएडा में होने वाले नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए की जाएगी। रूजदा जबी नेशनल कैंप के लिए सुबह गाजियाबाद के लिए रवाना हुई।चंदौली एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनीता अग्रहरि, रुजदा जबी द्वारा अध्ययनरत सीपीएस विद्यालय के सीएमडी डॉ विनय वर्मा,प्रिंसिपल विभा सिंह,डॉ अनिल यादव,सतीश जिंदल इत्यादि ने बधाई दी।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट