चंदौली

दुल्हीपुर -सावनोत्सव के उपलक्ष्य में मेहंदी प्रतियोगिता संपन्न**

चंदौली

महाबलपुर स्थित भारतीय विद्या मन्दिर स्कूल के तत्वावधान में आयोजित सावनोत्सव को ध्यान मे रखकर के विद्यालय मे मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता दो ग्रुपों में आयोजित हुआ जिसमें एक जूनियर और दूसरा सीनियर ग्रुप रहा। सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली तस्मिया खातून, चांदनी भारती रही जब कि द्वितीय अर्पिता विश्वकर्मा और रुखसार रही तृतीय सिम्मी कुरैशी व सुजाता भारती रही।जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली शैक् रफी, साजिदा, प्रीति, अरिबा रही जब की द्वितीय असिया, सामिया, खुशबु रही और तृतीय स्थान पर तनू चौहान, खुशबु,रही। इस दौरान विद्यालय के प्रवंधक श्री लालजी सर ने बताया कि विद्यालय में सावनोत्सव का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है और यह प्रतियोगिता दो दिवसीय है। इस दौरान श्याम भरत सर ने कहा ऐसे आयोजनों से बच्चे अपनी संस्कृति को सीखते है और साथ-साथ अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।सभी विजेता प्रतिभागियों को 30 जुलाई को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।इस दौरान प्रधानाचार्य श्याम भरत ,उप प्रधानाचार्य ,हयात तनवीर, लीजा परवीन, चंद गुप्ता, नेहा सेठ, रिफत, अफरीन परवीन, हीरालाल विश्वकर्मा हरिवंश लाल आदि अध्यापकगण उपस्थित रहे।

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट