चंदौली

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के तहसील अध्यक्ष रामपूजन व महामंत्री बने अनिल पटेल

चंदौली

दुल्हीपुर - मंगलवार को महाबलपुर स्थित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का तहसील इकाई का गठन किया गया, चुनाव अधिकारी बने जिलाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व मे किया गया ,जिसमें सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष रामपूजन को चुना गया वही महामंत्री के रूप में अनिल पटेल को बनाया गया और वहीं तहसील उपाध्यक्ष अरमान आलम और चंदू चंचल को चुना गया,जब की संगठन मंत्री दिलीप पटेल को बनाया गया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करूणापति तिवारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई दी और संगठन को मजबूती के रूप में कार्य के लिए अवगत कराया इस बाबत पर तहसील अध्यक्ष रामपूजन ने कहा कि आज जो मुझे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का दायित्व मुझे जो सौपा गया है उसको मैं पूरे ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक उसको निभाऊंगा मैं अपने संगठन के सदस्यों के प्रति हमेशा तत्पर तैयार रहूंगा संगठन के लोगों को हमेशा जोड़ने का प्रयास करूंगा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एक परिवार की तरह है !इस दौरान पप्पू भाई,करुणापति तिवारी,अरमान आलम,दिलीप पटेल,राहुल भारती, चंदू चंचल, सूर्य प्रकाश सिंह,अनिल पटेल आदि लोग रहे।

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट