चंदौली

चंदौली-करवत स्पोर्ट अकैडमी के ताइक्वांडो खिलाड़ी अभय पटेल का भारतीय खेल प्राधिकरण (साईं )के बॉयस स्पोर्ट हॉस्टल में चयन.

चंदौली

कुरनूल आंध्र प्रदेश के साईं हॉस्टल मे ताइक्वांडो का ट्रायल  8 फरवरी से 9 फरवरी 2024  को  लिया गया था  जिसमें करवत स्पोर्ट्स अकादमी के   छात्र अभय पटेल  ट्रायल में सफल रहे और अपना चयन जूनियर वर्ग में अपना स्थान पक्का कर लिया अभय पटेल ताइक्वांडो खेल में बहुत ही उम्दा खिलाड़ी हैं राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता  में रजत के साथ स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं और अपने माता-पिता के साथ अकादमी  व ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली का मान बढ़ाया अभय की ट्रेनिंग करवत स्पोर्ट्स अकैडमी के कोच नीरज पटेल के देखरेख में कर रहे हैं दिनांक 17/4/24 को कुरनूल के हॉस्टल से ज्वाइन करने का लेटर आया. ईन के कोच नीरज पटेल व घर वाले का खुशी का ठिकाना नहीं रहा इस उपलब्धि पर करवत निवासी अभय पटेल के गांव के प्रधान श्री विजय पटेल व पड़ोसियों ने बधाई दिए और ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय, डॉ साजू थॉमस, संरक्षक  विनय कुमार वर्मा , मोहम्मद आजाद हुसैन, कृष्ण देव, अमित मिश्रा,श्वेता पटेल ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.इस आशय कि जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन चन्दौली के सचिव सतीश कुमार ने  दी.

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट