भोपाल,
ख्यातिनाम पत्रकार ओर वरिष्ठ समाजशास्त्री अरुण सक्सेना को, पंडित दीनदयाल उपाध्याय हिंदी विद्यापीठ उत्तरप्रदेश द्वारा मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम दिनांक 24 अप्रैल 2024 को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा जाएगा।
गौरतलब है कि पत्रकार अरुण सक्सेना को यह सम्मान उनके द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्यो हिंदी पत्रकारिता, स्वास्थ्य जागरूकता एवं समाजसेवा के क्षेत्र में किये गए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा के आधार पर किये गए शोध कार्यो, सामाजिक कार्यो के लिए विद्यापीठ की प्रबन्ध कार्यकारिणी की अनुशंसा पर "विद्या वाचस्पति सारस्वत सम्मान" प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि श्री सक्सेना ने इसके पूर्व एमफिल हेतु अपने शोध प्रबंध विषय- "अनुसूचित जाति कन्या शिक्षा के प्रति उनके अविभावको का दृष्टिकोण" विषय पर अपना लघुशोध प्रबंध प्रस्तुत किया था, जिसे सामाजिक न्याय ओर अधिकारिता मंत्रलाय भारत सरकार द्वारा वित्तपोषित किया गया था।
गौरतलब है कि विधावाचस्पति सारस्वत सम्मान की उपाधि डॉक्टरेट के समकक्ष मानी गई है।
श्री सक्सेना की इस उपलब्धि पर बधाई माता-पिता, पत्नी, बच्चों सहित परिजनों के अलावा बधाई देने वालों में इष्टमित्रों सहित समूचा पत्रकार जगत सम्मिलित है।