चंदौली

लाल टमाटर देहरादून काटो राजा दूननू जून के रचयिता डॉ. अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी और वे हमें देखते हैं,हम उन्हें देखते हैं,मेरे उनके देखने में फर्क सिर्फ इतना है कि वो मेरा अवगुण देखते हैं हम तो सिर्फ गुण देखते हैं - नरेन्द्र नाथ दूबे अडिग एडवोकेट का जयंत

चंदौली

लाल टमाटर देहरादून काटो राजा दूननू जून के रचयिता डॉ. अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी और वे हमें देखते हैं,हम उन्हें देखते हैं,मेरे उनके देखने में फर्क सिर्फ इतना है कि वो मेरा अवगुण देखते हैं हम तो सिर्फ गुण देखते हैं - नरेन्द्र नाथ दूबे अडिग एडवोकेट का जयंती समारोह संपन्न -
चंदौली जिला अंतर्गत अलीपुर दीनदयाल नगर मुगलसराय चंदौली में ज्योति कॉन्वेंट स्कूल प्रांगण में अस्मिता नाट्य संस्थान के संस्थापक/ महासचिव नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता एवं ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक कृष्णा गुप्ता के प्रमुख संयोजन में अखिल भारतीय लेखक कवि कलाकार परिषद् के संस्थापक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में प्रख्यात सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक/ संचालक प्रमोद अग्रहरी मुख्य अतिथि के गरिमा में उपस्थिति में काशी के हास्य व्यंग कवि डॉ. अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी एवं हास्य कवि चार बार महामहिम राष्ट्रपति पद का प्रबल दावेदारी कर चुके नरेंद्र नाथ दुबे एडवोकेट के जयंती के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों द्वारा जयंती समारोह मनाया गया।उक्त अवसर पर कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने कहा कि चपाचप बनारसी जी की रचना -लाल टमाटर देहरादून काटो राजा दूननू जून, का करिहे कोतवाल सिपाही चूसेलन जनता का खून, कवि नरेंद्र नाथ दुबे अडिग एडवोकेट की रचना- वे हमें देखते हैं हम उन्हें देखते हैं हमारे उनके देखने में सिर्फ फर्क इतना है कि वह लोग हमारा अवगुण देखते हैं और हम लोग उनका गुण देखे हैं सुन कर उनके व्यंग्यात्मक लहजे को प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि प्रमोद अग्रहरी ने कहा कि हास्य कवि चपाचप बनारसी जी और नरेंद्र दुबे अडिग जिस आयोजन में पहुंच जाते थे ।वह कार्यक्रम चपाचप अडिग मय हो जाता था ।ऐसे लोगों को हम सबको सदैव याद रखना चाहिए। नाट्य रंगकर्मी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि भीगी पलकें लुप्त हो चुकी अब उनकी आवाज, अपने धुन के माहिर थे चपाचप अडिग जी अब बची है सिर्फ उनकी आवाज सुनाकर स्मृति को तरोताजा किया।स्वागत संबोधन करते हुए कृष्णा गुप्ता ने कहा कि मानव को सदैव प्रसन्न रखने के लिए चपाचप अडिग जी सदैव तत्पर रहते थे ।आज इस विद्यालय प्रांगण में उनकी जयंती मना कर हम लोग अपने आपको गौरवनित महसूस कर रहे हैं।उक्त अवसर पर ज्योति कॉन्वेंट स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल मौर्य, तापसी मंडल ,दीप शिखा, निहारी लाल यादव ,प्रकाश मंडल, आनंद तिवारी, वंदना शर्मा, दीपक बनर्जी ,अनिता कुमारी, जानकी कुमारी ,राकेश अग्रवाल सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

 

 

 

 

सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट