ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के खिलाड़ियों ने जीते 4 स्वर्ण 6 रजत और 2 कांस्य पदक*केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक अपने नाम किया इस में 4 स्वर्ण पदक 6 सिल्वर पदक और दो कांस्य पदक शामिल है खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से जिले और अकादमी का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया41वीं सब जूनियर 9वी कैडेट 42वी सीनियर क्योंरुँगी और 9वी पूमसे बालक बालिका राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवंबर से 8 नवंबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित किया गया प्रतियोगिता में एस ताइक्वांडो अकादमी के 12 खिलाड़ियों ने अलग-अलग भाग वर्ग में प्रतिभाग किया ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के सचिव सतीश कुमार ने बताया कि खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में पहले दूसरे और तीसरे दिन बेहतरीन प्रदर्शन कर अपने नाम 4 स्वर्ण पदक 6 सिल्वर पदक और 2 कांस्य पदक हासिल किया इस प्रदर्शन से जिले व अकादमी के गौरव का विषय हैं सब जूनियर बालक - बालिका वर्ग के 23 किलो भार वर्ग में शौर्य रिद्धि स्वर्ण पदक, 37 किलो भार वर्ग में रुद्र प्रताप स्वर्ण पदक 20 किलो भार वर्ग मे अमायरा गुप्ता रजत पदक 31 किलो भार के व्योम भदोरिया रजत पदक 21 किलो भार वर्ग में युवान जायसवाल कांस्य पदक प्राप्त कियाकैडेट बालक बालिका वर्ग मे संकल्प कुमार 41 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक ऋषि तिवारी 45 किलो भार वर्ग में रजत पदक आराध्य 65 किलो वर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कियापूमसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता में 40 वर्षीय वर्ग मे रिजवाना बेगम ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया आगामी होने वाले राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे 30 वर्षीय वर्ग के ग्रुप पूमसे प्रतियोगिता में कीर्ति मिश्रा, शाशवती गोस्वामी आश्रिता बारी अपने नाम रजत पदक किये प्रतियोगिता में राष्ट्रीय रेफरी रिजवाना बेगम अमन कुमार आशु पांडे ने निर्णायक की भूमिका निभाई.इंटरमीडिएट कॉलेज मोदीनगर के प्रधानाचार्य ने डॉ अनिल कुमार मिश्रा सभी पदक खिलाड़ियों को स्कूल प्रांगण मे पदक देकर सम्मानित किया इनके उज्जवल भविष्य की कामना की एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मृत्युंजय उपाध्यक्ष डॉ साजू थॉमस, संरक्षण डॉ विनय कुमार वर्मा, स्कूल प्रबंधक ओमप्रकाश जायसवाल अभिभावक कमलेश मिश्रा मनोज जायसवाल ने सभी पदक खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद दिया उपस्थित कोच आजाद हुसैन अमित मिश्रा कृष्णा देव नीरज पटेल सुषमा सिंह बधाई दी.इस आशय की जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन चंदौली के सचिव सतीश कुमार ने दिया