टीबीसीसीएल सीजन टू का ट्रायल सम्पन्न 75 क्रिकेटरों ने भाग लिया
आज टारगेट स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड मानस नगर मुगलसराय में टीबीसीसीएल सीजन 2 का ट्रायल सम्पन्न हुआ जिसमें वाराणसी ,चंदौली ,जौनपुर ,भदोही , मप्र गाजीपुर, अंबेडकर नगर आदि जगह के टेनिस बॉल क्रिकेटर ने भाग लिया चुने गए खिलाड़ियों की बोली 15 नवंबर को लखनऊ के अवध क्लार्क होटल में आक्शन में लगेगी विभिन्न टीम में खिलाड़ी खरीदे जाएंगे जिसमें प्लेयर को दस हजार से लेके 50 हजार तक पेमेंट किया जाएगा ट्रायल के चीफ सेलेक्टर अरविंद गुप्ता थे उनके सहयोगी शौजब हुसैन मेंटोर और हरिहर प्रसाद थे समीर बॉस और मनोज ने खिलाड़ियों को ट्रायल का नियम बताया इस अवसर पे जिला चंदौली टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विजय कुमार भारती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और कहा टेनिस बॉल क्रिकेट से जीएसटी विभाग ,कस्टम विभाग ,पोस्ट ऑफिस विभाग ,इनकम टैक्स विभाग ,में नौकरी मिल रही जबकि 2025 से खेल इंडिया गेम में भी टेनिस बॉल क्रिकेट शामिल हुआ है स्पेशल गेस्ट राजन चौधरी ब्लॉक युवा इंजीनियर नियामताबाद सम्मानित अतिथि उरोज हैदर युवा नेता ,एवं राहुल भारती रौशन कुमार भारती और नूर हसन अंसारी टीचर मौजूद रहे