समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल ने मुगलसराय विधानसभा में रेल प्रबंध के अंतर्गत आने वाली विभिन्न समस्याओं को लेकर मंडल रेल प्रबंधक जी से मुलाकात किया और पत्रक सौंपा जिसमें सिंघीताली में अंडरपास न होने की समस्या,हृदयपुर में अंडरपास पास होने के बाद भी अभी तक काम नहीं लगने को लेकर,रेलवे स्टेशनों पर साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने,रेल प्रबंध के अंतर्गत आने वाली कालोनियों की साफ सफाई,रेलवे के क्वार्टर की साफ सफाई, की मांग की गई। इस दौरान सपा चन्दौली के सांसद विरेंद्र सिंह ने कहा कि रेलवे हमारे देश की आर्थिक रीढ़ है, जो लाखों लोगों को रोजगार प्रदान करती है और हमारे देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ती है। लेकिन आज हमारे रेलवे को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी समस्या है भीड़ और यात्री सुरक्षा। हमारे रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ होती है, जिससे सुरक्षा और सुविधा की चुनौतियाँ उत्पन्न होती हैं। मुगलसराय विधानसभा सपा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि ट्रेनों की देरी और अनियमितता यात्रियों के लिए परेशानी का कारण बनती है, जिससे समय और संसाधनों की बर्बादी होती है। कालोनियों की साफ-सफाई और स्वच्छता। हमारे रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में साफ-सफाई और स्वच्छता की कमी एक बड़ी समस्या है, जिससे यात्रियों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वही सिंघीताली में अंडरपास न बनने के वजह से वहां के 20 गावों के लोगों को आने जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। चंदौली के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा कि रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा की कमी और अपराध की घटनाएँ यात्रियों के लिए चिंता का विषय हैं। भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने और प्रौद्योगिकी का उपयोग करने की आवश्यकता है, जिससे सेवाओं में सुधार और दक्षता बढ़ सके।इस दौरान तस्लीम अंसारी,चंद्रभानु,महेंद्र माही अजय इंद्रेश इत्यादि लोग मौजूद रहे।।
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट