चंदौली

"पिता" संस्था के महिला प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

चंदौली

कला, संस्कृति और सहभागिता की अनोखी मिसाल

"पिता" संस्था के महिला प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली), 13 जुलाई —

भारतीय पारंपरिक कलाओं के संरक्षण और युवतियों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से, पब्लिक इंटरेस्ट थिंकर्स असेंबली (पिता) संस्था के महिला प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तरीय मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन सेठ एम. आर. जयपुरिया विद्यालय, पड़ाव के वातानुकूलित सभागार में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और जौनपुर जनपदों से आई प्रतिभाशाली युवतियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को कला प्रदर्शन के साथ-साथ सामाजिक संवाद, मंचीय आत्मविश्वास, नेतृत्व और सहयोग की भावना को आत्मसात करने का अवसर प्राप्त हुआ।

								</p>
							</div><!-- .entry-content -->

							<footer class=