नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) यूपी स्टेट का चुनाव वाराणसी में में संपन्न हुआ। इसमें डॉ अतुल प्रताप सिंह (झांसी) अध्यक्ष डॉ यू एस पांडे (वाराणसी) सचिव डॉ सुशील मिश्रा (शाहजहापुर) कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। नीमा चकिया चंदौली के अध्यक्ष डा ओपी सिंह को पुनः प्रदेश प्रवक्ता बनाया गया। इससे शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। डॉ ओपी सिंह मिलनसार व्यवहारिक व समाजसेवी होने के कारण कई संस्थाओं के पद पर आसीन है। उनके सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी ने इन्हें जनपद चंदौली चिकित्सा प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया है।कोरोना काल में इनकी सेवाओं को देखते हुए कई संस्थाओ द्वारा इनको सम्मानित किया गया है पुनः नीमा प्रदेश प्रवक्ता बनाए जाने की घोषणा पर शुभचिंतकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई डॉ राजेश श्रीवास्तव डॉ यस बी सिंह डर राजन डॉ कुलदीप , डॉ राहुल डॉ मनोज सिंह ,डॉ एके सिंह, डॉ संतोष शर्मा डॉ सत्यपाल यादव डॉ आर सी उपाध्याय डॉ जे खान डॉ यू बी सिंह डॉ सलाम डॉ विकाश डॉ श्वेता डॉ की बी सिंह डॉ आर डी तिवारी, इत्यादि लोगों ने डॉ ओपी सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दी। डॉ ओ पी सिंह ने कहा कि इस पद का सही प्रयोग करते हुए सदैव मानक के अनुरूप ही कार्य करेंगे
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट