दुलहीपुर-मानवाधिकार फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया ने करवत स्पोर्ट्स अकेडेमी के बच्चों के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस
दुलहीपुर छेत्र के करवत स्तिथ पंचयात भवन पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस का कार्यक्रम कराया गया ,जिसके मुख्य अतिथि ने केक काटकर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के विषय में लोगो को अवगत कराया,कहा की किसी भी जन के अधिकारों का हनन नहीं होना चाहिए ,जिसके लिए इस संगठन का गठन किया गया !जिसमे मानवाधिकार फाउंडेशन ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष कमरुल इस्लाम ने कहा की,मानवाधिकार संरक्षण के लिहाज से 10 दिसंबर के दिन का खास महत्व है। इस दिन को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के तौर पर मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में दस दिसंबर को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था, जिसका उद्देश्य विश्वभर के लोगों को मानवाधिकारों के महत्व के प्रति जागरूक करना और इसके पालन के प्रति सजग रहने का संदेश देना है। जिसमे उपाध्यक्ष नीरज पटेल ने बताया की ,इस दिन का मकसद दुनिया भर में सभी व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनका सम्मान सुनिश्चित करना है। मानवाधिकार दिवस मानवता की समानता, स्वतंत्रता और गरिमा के मूल सिद्धांतों को बढ़ावा देने का अवसर देता है। । इस दिन को दुनिया भर में मानवाधिकारों के महत्व को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन की खासियत यह है कि यह सभी मानवों के मौलिक अधिकारों को सम्मानित करने का एक अवसर है। मानवाधिकार किसी व्यक्ति को दुर्व्यवहार या भेदभाव से बचाता हैं क्योंकि सभी को शारीरिक और बौद्धिक रूप से विकसित होने का समान अवसर मिलना चाहिये. स्वेता पटेल ने कहा की सामाजिक अन्याय और समाज में प्रचलित बुरी प्रथाओं के खिलाफ व्यक्ति बोल सकते हैं. मानवाधिकार गारंटी देता है कि लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं को संबोधित किया जाए. भाषण और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मानवाधिकारों के माध्यम से प्रचारित की जाती है. धार्मिक स्वतंत्रता मानव अधिकारों द्वारा संभव है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से कमरुल इस्लाम,नीरज पटेल,स्वेता पटेल, फारुक शाह,रामचंद्र पटेल,काजू कुरैशी,शिवम गुप्ता इत्यादि लोग सामिल थे
सूर्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट