चंदौली जिले में देव दीपावली पर गंगा और सरोवर तट हजारों दीपक की रोशनी से जगमग होंगे. कहीं 5 तो कहीं 10 हजार दीपक जलाए जाएंगे. इस क्रम में मुगलसराय के मानसरोवर तालाब पर 11 हजार दीपक जलाए जाएंगे. वहीं, पश्चिम वाहिनी बलुआ गंगा घाट पर दीप दान के बाद भव्य आतिशबाजी की जाएगी. आतिशबाजी से आसमान रंगीन होगा. इसकी तैयारियां पूरी की जा चुकी है.
दरअसल, वाराणसी से सटे चंदौली में देव दीपावली पर सरोवर तटों पर दीपदान किया जाता है. इस वर्ष भी बड़े पैमाने पर दीपदान का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी में पूजा समितियां जुटी है. मुगलसराय में मानसरोवर तालाब में 11 हजार दीपक जलाए जाएंगे. इस दौरान आतिशबाजी भी की जाएगी. इसको लेकर सूर्य देव मंदिर छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों की बैठक में इसकी योजना बनाई गई है. बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्ष 2005 से चले आ रहे दीपदान की परंपरा को इस वर्ष और समृद्ध किया जाएगा