निवाड़ी

उ प्र विधानसभा चुनाव के लिए कोतवाली क्षेत्र में बनाए गए दो चेकिंग पॉइंट

निवाड़ी

निवाड़ी- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना निवाड़ी कोतवाली के दो मुख्य सीमावर्ती बॉर्डर नाकों पर चेकिंग पॉइंट बनाकर पुलिस स्टाफ द्वारा सघन चेकिंग की गई जहां बॉर्डर से निकलने वाले वाहनों की जांच की गई। कल उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में मतदान के चलते निवाड़ी शासकीय पीजी कॉलेज के सामने बनाए गए चेकिंग पॉइंट पर निवाड़ी एसडीओपी आशुतोष पटेल के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा वाहनों को रोककर वाहनों की जांच की गई। निवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के शासकीय पीजी कॉलेज और पासवान बसवान नाका पर पुलिस सतर्कता के सुरक्षा की दृष्टि से चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं जहां पर तैनात पुलिस बल द्वारा आने जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। शासकीय पीजी कॉलेज चेकिंग पॉइंट पर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार, रामकुमार घनघोरिया, दीपक आनंद, महिला कॉन्स्टेबल साधना, बृजेश आदि मौजूद रहे।